Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • संबंध बनाओगे… कैटरीना कैफ ने पाकिस्तानी लड़के को दिया ऑफर, लड़का हुआ तैयार!

संबंध बनाओगे… कैटरीना कैफ ने पाकिस्तानी लड़के को दिया ऑफर, लड़का हुआ तैयार!

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें  एक मिलिट्री एग्जाम का एक मॉक इंटरव्यू में उम्मीदवार से सवाल पूछा गया. वहीं उस सवाल में  बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ शामिल थीं.   संबंधित खबरें Video: ट्रैफिक में फंसी थी गाड़ियां, देखते ही देखते प्रकट हो गई ‘नई […]

Will you make a relationship... Katrina Kaif made an offer to a Pakistani boy, the boy agreed!
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 12:20:11 IST

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें  एक मिलिट्री एग्जाम का एक मॉक इंटरव्यू में उम्मीदवार से सवाल पूछा गया. वहीं उस सवाल में  बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ शामिल थीं.

 

पसंदीदा अभिनेत्री कौन है?

 

बता दें कि पाकिस्तान के भूतपूर्व सेना अधिकारी सरमद मुहम्मद खान, जो ‘वर्ल्ड टाइम्स फोर्सेज अकादमी’ चलाते हैं, उन्होंने उम्मीदवार अली अब्बास से पूछा कि अपने पसंदीदा अभिनेत्री का नाम बताएं. उम्मीदवार ने कहा कि दुर-ए-फिशां सलीम, एक पाकिस्तानी अभिनेत्री.

 

 

कैटरीना कैफ पसंद है

 

कुछ मिनट बाद, खान ने कैंडिडेट से पूछा बॉलीवुड में आप किस अभिनेत्री को पसंद करते है? उम्मीदवार ने कहा कि सर कैटरीना कैफ. उसके बाद मोहम्मद खान ने उम्मीदवार को एक ऐसी स्थिति बताई, जहां “भारत पाकिस्तान पर हमला करने जा रहा है और कैटरीना कैफ के पास यह जानकारी मौजूद है.

 

संबंध बनाओगे

 

वहीं उन्हें कैसे रोक सकते हैं. हालांकि अगर कैटरीना कहती है कि मैं जानकारी तब ही दूंगी, जब आप उसके साथ किसी तरह का संबंध बनाएगा, तो आप ऐसा करेंगे? उम्मीदवार ने कहा कि सर जाहिर है की देश को बचाने के लिए मुझे ऐसा करना होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पायलट ने कर दिया ऐसा काम, जिसके बाद लोग हंस-हंस कर हुए बेहाल