Inkhabar

पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर निकाली भर्ती

पंजाब: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया […]

पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर निकाली भर्ती
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 21:43:14 IST

पंजाब: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के जरिए पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑफिसर के 213 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें एससी के लिए 16 पद, एसटी के लिए 7 पद, ओबीसी के लिए 41 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 9 पद और अनारक्षित वर्ग के लिए 140 पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

फॉर्म ऐसे भरे

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ऑनलाइन APPLY लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें। सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद एक कॉपी सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और व्यावसायिक ज्ञान से कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, इन प्रश्नों को हल करने के लिए 105 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 40% और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 35% अंक लाना अनिवार्य होगा।

 

 

यह भी पढ़ें :-

MP में चिकित्सा अधिकारी के 895 पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन