Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • आइसक्रीम को मिलाया नूडल्स में, फिर खाया ऐसे की मानो बहुत अच्छा बना हो, देखें वीडियो…

आइसक्रीम को मिलाया नूडल्स में, फिर खाया ऐसे की मानो बहुत अच्छा बना हो, देखें वीडियो…

नई दिल्ली: इस समय में ज्यादातर लोग फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं. हालांकि फास्ट फूड का ज्यादा बिक्री शाम के समय में ही होता है, क्योंकि इस समय बहुत सारे लोग फ्री रहते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नूडल्स को आइसक्रीम में […]

Mixed ice cream in noodles, then ate it as if it was made very well, watch the video...
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 14:26:43 IST

नई दिल्ली: इस समय में ज्यादातर लोग फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं. हालांकि फास्ट फूड का ज्यादा बिक्री शाम के समय में ही होता है, क्योंकि इस समय बहुत सारे लोग फ्री रहते हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नूडल्स को आइसक्रीम में मिलाकर खा रहा है.

 

डिश तैयार की

 

बता दें कि एक फूडी इन्फ्लुएंसर ने नूडल्स की एक कटोरी में आइसक्रीम को डालकर यह डिश को तैयार की है, केल्विन ली, जो अनोखे पकवान बनाने और दर्शकों के लिए उनका रिव्यू करने के साथ-साथ उन्हें इसे ट्राई करने का सुझाव देने के लिए जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे आइसक्रीम इंडोमी बनाते हुए दिख रहे हैं.

 

 

यम्मी का एक्सप्रेशन दिया

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक बॉल में न्यूडलस रखी हुई है. वहीं इन्फ्लुएंसर उसमें आइसक्रीम को डालते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि डालने के बाद वो उसे मिलाकर खाते है और एक्सप्रेशन यम्मी का देते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: इंसानियत अभी भी जिंदा है… कुत्ते को मरने से लोगों ने बचाया, कंधों पर उठाकर पानी पार कराया