Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या से क्या हो गया देखते-देखते, तेज रफ्तार गाड़ी घुसी घर के अंदर, नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा

क्या से क्या हो गया देखते-देखते, तेज रफ्तार गाड़ी घुसी घर के अंदर, नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा

नई दिल्ली:गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी है गाड़ी पर आपका कंट्रोल होना। ऐसे में कोई नहीं जानता कि कब एक छोटी सी गलती भी एक बुरे हादसे में बदल जाए। खासकर अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चला रहा हो तो हादसे की संभावना बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि नशे में जब इंसान कंट्रोल में नहीं […]

Car Accident
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 17:00:22 IST

नई दिल्ली:गाड़ी चलाते समय सबसे जरूरी है गाड़ी पर आपका कंट्रोल होना। ऐसे में कोई नहीं जानता कि कब एक छोटी सी गलती भी एक बुरे हादसे में बदल जाए। खासकर अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चला रहा हो तो हादसे की संभावना बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि नशे में जब इंसान कंट्रोल में नहीं रहता तो वह गाड़ी को कैसे सही से कंट्रोल कर सकता है।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार घर बैठे-बैठे हादसे का शिकार हो गया। घटना CCTV में कैद हुए दृश्य में जब एक कपल अपने लिविंग रूम में आराम से बैठे होता है, उसी समय एक अनियंत्रित कार सीधे घर का दीवार तोड़ में घुस जाती है। इसके बाद का नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

हादसा बहुत भीषण होता है

 

वीडियो में आप देख सकता है कि एक पुरुष और एक महिला अपने घर के लिविंग रूम में अपने 4 कुत्तों के साथ आराम कर रहे हैं। अचानक एक तेज रफ्तार की गाड़ी दीवार तोड़कर उनके कमरे में घुस जाती है। हादसा इतना भीषण होता है कि दंपत्ति को संभलने का मौका भी नहीं मिलता और जब धीरे-धीरे धूल हटती है तो पता चलता है कि सभी सुरक्षित हैं।

शख्स नशे में था

अमेरिका के एरिजोना में हुई इस घटना में स्थानीय पुलिस के मुताबिक मार्कस होल्मबर्ग और सबरीना रिवेरा को कट और मामूली चोटें आई हैं। जबकि उनके चार कुत्ते पूरी तरह सुरक्षित हैं। फीनिक्स पुलिस को शक है कि कार चला रहा शख्स शायद नशे में था।

 

यह भी पढ़ें:-

6 साल पहले कैसा लगता था बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार