Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • डॉली चायवाला इंटेक्स के लिए कितना रुपया मांगता है? जानकर उड़ जाएंगे होश

डॉली चायवाला इंटेक्स के लिए कितना रुपया मांगता है? जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: डॉली चाय वाले को कौन नहीं जानता हैं.  दरअसल ये शख्स वहीं हैं, जो चाय बेचते-बेचते फेमस हो गया. वहीं इस समय भी डॉली चाय वाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड ब्लॉगर ने हाल ही में कुवैत में एक कार्यक्रम के लिए डॉली चायवाला को बुक करने का […]

How much money does Dolly Chaiwala ask for intake_ You will be shocked to know
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2024 14:22:32 IST

नई दिल्ली: डॉली चाय वाले को कौन नहीं जानता हैं.  दरअसल ये शख्स वहीं हैं, जो चाय बेचते-बेचते फेमस हो गया. वहीं इस समय भी डॉली चाय वाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड ब्लॉगर ने हाल ही में कुवैत में एक कार्यक्रम के लिए डॉली चायवाला को बुक करने का अपना अनुभव शेयर किया.

 

5 लाख रुपये लेता है

 

इंस्टाग्राम हैंडल akfoodvlogg वाले व्लॉगर ने कुवैती पॉडकास्टर तैयब फखरुद्दीन के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि डॉली, जिनके पास अब एक मैनेजर है, जो एक इवेंट के लिए 5 लाख रुपये लेते हैं और अपने और अपनी टीम के लिए चार या पांच सितारा होटल की फरमाइश भी करते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taiyab Fakhruddhn (@brewwithabdu)

 

फूड ब्लॉगर ने खुलासा किया

 

बता दें कि पॉडकास्ट में, फूड ब्लॉगर ने खुलासा किया कि एक दिन के लिए, चाय विक्रेता के मैनेजर ने 2,000 दीनार यानी की  लगभग 5 लाख रुपये या 2,500 केडी का शुल्क और डॉली और एक साथी के लिए 4 या 5-सितारा होटल बुकिंग की मांग की थी. वहीं क्लिप में फूड व्लॉगर को यह कहते हुए सुन सकते है कि मैंने अपने पूरे अस्तित्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.

 

 

 ये भी पढ़ें: सड़कों पर फूड स्टॉल लगाया हुआ है PhD स्कॉलर, देखने के बाद जाग उठेंगे सोए हुए अरमान