Inkhabar

ये हैं दुनिया के वह देश जहां होती हैं सबसे सुंदर महिलाएं

भारत से भले ही कई खूबसुरत महिलाओं ने मिस वर्ल्ड और यूनीवर्स का ताज अपने नाम किए हो लेकिन सबसे खूबसूरत महिलाओं वाले देशों में इंडिया का नाम शामिल नहीं है. इस लिस्ट में दुनिया के कई दूसरे देश की महिलाओं को सबसे खूबसूरत की लिस्ट में शामिल किया गया है. टॉप लिस्टिंग की फेमस साइट वंडरलिस्ट डॉट कॉम और कुछ दूसरी साइटस्ट के आंकड़ों के आधार पर दुनिया के 10 ऐसे देशों की लिस्ट बनाई गई है जहां सबसे खूबसूरत महिलाएं रहती हैं.

Beautiful Women
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2015 11:14:32 IST
नई दिल्ली. भारत से भले ही कई खूबसुरत महिलाओं ने मिस वर्ल्ड और यूनीवर्स का ताज अपने नाम किए हो लेकिन सबसे खूबसूरत महिलाओं वाले देशों में इंडिया का नाम शामिल नहीं है. इस लिस्ट में दुनिया के कई दूसरे देश की महिलाओं को सबसे खूबसूरत की लिस्ट में शामिल किया गया है. टॉप लिस्टिंग की फेमस साइट वंडरलिस्ट डॉट कॉम और कुछ दूसरी साइटस्ट के आंकड़ों के आधार पर दुनिया के 10 ऐसे देशों की लिस्ट बनाई गई है जहां सबसे खूबसूरत महिलाएं रहती हैं.
 
1. तुर्की: वंडरलिस्ट डॉट कॉम की एक रैंकिंग के मुताबिक, तुर्की की महिलाएं बेहद खूबसूरत होती हैं. इन्हें काफी फोटोजेनिक माना जाता है. इनके बारे में इंटरनेट पर भी काफी सर्च किया जाता है. फोटो तुर्किश एक्ट्रेस और मॉडल मरयम उजरेली की है. 
 
Inkhabar
 
2. यूक्रेन: इस देश की महिलाओं को रशियन महिलाओं से ऊपर रखा जाता है. यह फोटो- पॉप सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल एनि लोरक की है. 
 
Inkhabar
3. ब्राजील: इस देश की महिलाओं को सोशलाइजेशन और अपने ट्रेडिशन के लिए काफी जाना जाता हैं. यह फोटो- ब्राजील की मॉडल एंड एक्ट्रेस एडरिआना लिमा की है. 
 
Inkhabar
4. वेनेजुएला: यहां की महिलाएं हैं स्लिम बॉडी के लिए जानी जाती हैं. 
 
Inkhabar
5. रूस: यहां कि महिलाएं खूबरुती के मामले में किसी से कम नहीं हैं. इस फोटो में रुस मॉडल इरिना शायक हैं. 
 
Inkhabar
6. इटली: यहां की महिलाएं फैशन, स्टाइल और मेकअप के लिए फेमस हैं.
 
Inkhabar
7. डच महिलाएं (नीदरलैंड): यहां की महिलाएं अपनी लंबाई के जानी जाती हैं. इनकी एवरेज हाईट 5 फीट 7 इंच बताई जाती है.
 
Inkhabar
8. कनाडा/अमेरिका: यहां की महिलाएं भी काफी सुंदर होती हैं इसी में एक हैं कनैडियन टेनिस प्लेयर यूगेनी बुचर्ड.
 
 Inkhabar
 
9. ब्रिटेन: इस फोटो में ब्रिटेन सबसे ज्यादा खूबसूरत ब्रिटिश वुमन कही जाने वाली हेलेन फ्लैनागन.
 
Inkhabar
10. फिलिपीन्स: Big Four International Beauty Pageants में यहां की महिलाओं ने सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं. ये फोटो मॉडल और एक्ट्रेस लिजा सोबेरानो की है. 
 

Tags