Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सिर पर लगी चोट से उग आई ‘सींग’ मध्य प्रदेश के श्याम लाल यादव की अनोखी कहानी

सिर पर लगी चोट से उग आई ‘सींग’ मध्य प्रदेश के श्याम लाल यादव की अनोखी कहानी

आपने गाय, भैंस जैसे जानवरों के सिर पर सींग देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान के सिर पर सींग देखी है? यह सुनने में अजीब लगता है,

devils horn on head
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2024 17:47:45 IST

मध्य प्रदेश: आपने गाय, भैंस जैसे जानवरों के सिर पर सींग देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान के सिर पर सींग देखी है? यह सुनने में अजीब लगता है, लेकिन मध्य प्रदेश के श्याम लाल यादव के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। श्याम लाल के सिर पर एक ऐसी सींग उग आई थी, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे।

श्याम लाल के सिर पर कैसे उग आई सींग

श्याम लाल यादव की उम्र 60-70 साल के बीच है। उनकी यह अनोखी सींग 2014 में तब उगनी शुरू हुई, जब उनके सिर पर चोट लगी थी। शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन धीरे-धीरे जब सींग बढ़ने लगी, तो उन्होंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया। इससे पहले, श्याम लाल खुद ही घर पर कैंची से इसे काटते रहते थे, लेकिन जब सींग काबू से बाहर होने लगी, तब उन्हें मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी।

सींग की अनोखी संरचना

डॉक्टरों ने श्याम लाल के सिर पर उगी सींग की जांच की और पाया कि यह एक दुर्लभ कंडीशन है, जिसे ‘डेविल हॉर्न’ या ‘एनिमल हॉर्न’ कहा जाता है। यह सींग के आकार की संरचना केराटिन से बनी होती है, जो वही पदार्थ है जिससे हमारे बाल और नाखून बनते हैं। यह स्थिति आमतौर पर बुजुर्गों में पाई जाती है, खासकर 60-70 साल की उम्र के लोगों में। इसे छोटा ऑपरेशन करके हटाया जा सकता है।

डॉक्टर्स ने किया ऑपरेशन, हटाई गई सींग

श्याम लाल यादव ने जब डॉक्टर से सलाह ली, तो उनकी सींग को हटाने का फैसला किया गया। यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत आसान थी, क्योंकि सींग केराटिन की बनी थी। ऑपरेशन के बाद श्याम लाल की सींग को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने यह भी बताया कि अगर इसे समय पर नहीं हटाया जाता, तो यह कैंसर जैसी गंभीर समस्या का रूप भी ले सकती थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी

श्याम लाल यादव की यह अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि किसी इंसान के सिर पर इस तरह की सींग उग सकती है। श्याम लाल की यह कहानी न सिर्फ अनोखी है, बल्कि यह इस बात का भी सबूत है कि दुनिया में कुछ भी संभव है।

 

ये भी पढ़ें:‘बॉडीगार्ड ने ही की मेरे साथ शर्मनाक हरकत’, इस टॉप एक्ट्रेस के चौंकाने वाले खुलासे से हिली इंडस्ट्री

ये भी पढ़ें:रईस बिल्ली! इसके आगे इंसान भी फैल, इतने करोड़ की है मालकिन