Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सुहागरात के दिन दूल्हे ने कर दिया चौपट! नहीं कर पाया फीलिंग कंट्रोल, देखें वीडियो

सुहागरात के दिन दूल्हे ने कर दिया चौपट! नहीं कर पाया फीलिंग कंट्रोल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: शादियों का सीजन भले ही चला गया हो, लेकिन शादियों से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.

दूल्हे का एनर्जी
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2024 17:52:57 IST

नई दिल्ली: शादियों का सीजन भले ही चला गया हो, लेकिन शादियों से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. आज के समय में शादियों में दुल्हा-दुल्हन का डांस करना बेहद आप बात हो गई है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए मंगन में डांस कर रहा है.

दूल्हे का एनर्जी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग पर डांस कर रहा है. हालांकि उनके डांस कुछ खास नहीं थे, लेकिन उसकी एनर्जी देखने लायक था, वो बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग पर पूरी तरह डूबकर अपने इमोशंस बयां करने की कोशिश में था. वहीं पास में दुल्हन भी सिर झुका कर चुपचाप खड़ी नजर आई. इस वीडियो में मेहमानों की आवाज भी सुनी जा सकती है जो दूल्हे की डांस पर तालियां बजा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by purnima mishra (@cryptic_goddess_07)

एनुअल फंक्शन

वहीं दूल्हे के इस डांस पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी है. इसमें एक यूजर ने कहा कि दूल्हा ऐसा डांस कर रहा है जैसे कि स्कूल के एनुअल फंक्शन के लिए तैयार किया गया हो, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जब दहेज में महंगी कार मिलती है तब ऐसा ही डांस किया जाता है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक