Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रैफिक जाम और बारिश में फंसे कस्टमर ने मंगवाया खाना, डिलीवरी बॉय ढूंढते-ढूंढ़ते हुआ बेहाल

ट्रैफिक जाम और बारिश में फंसे कस्टमर ने मंगवाया खाना, डिलीवरी बॉय ढूंढते-ढूंढ़ते हुआ बेहाल

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी के इस दौर में लोग घर बैठे आसानी से खाना मंगवा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी यह सुविधा दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय को बारिश और ट्रैफिक जाम […]

Delivery Boy Zomato
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 23:35:41 IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी के इस दौर में लोग घर बैठे आसानी से खाना मंगवा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी यह सुविधा दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय को बारिश और ट्रैफिक जाम के बीच फूड डिलीवर करने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। यह घटना गुड़गांव-महरौली रोड की है, जहां एक कस्टमर ने ट्रैफिक जाम में फंसे होने के बावजूद खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी बॉय को जाम में ही बुला लिया।

ट्रैफिक और बारिश से परेशान

वीडियो में देखा जा सकता है कि जोमैटो का डिलीवरी बॉय बारिश में भीगते हुए अपने कस्टमर को खोज रहा है, जिसने उसे ट्रैफिक में फूड डिलीवर करने के लिए बुलाया था। इस बीच कस्टमर खुद अपनी गाड़ी में बैठा आराम से ऑर्डर दे रहा था, जबकि डिलीवरी बॉय ट्रैफिक और बारिश के बीच उसे ढूंढने में लगा हुआ था। इस घटना का वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर “Delhi Visit” नाम के पेज से शेयर हुआ, लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। यूजर्स ने कस्टमर की इस हरकत की आलोचना की है. वहीं डिलीवरी बॉय की मेहनत देख उसे सलाम कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Visit (@delhivisit)

कस्टमर की आलोचना

कई यूजर्स ने कस्टमर की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में खाना ऑर्डर करने का कोई मतलब नहीं था. अगर ऑर्डर किया भी तो कम से कम कस्टमर को खुद बाहर आकर खाना लेना चाहिए था। डिलीवरी बॉय को बारिश और ट्रैफिक के बीच परेशान करना सही नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: खुद से प्यार…खुद से शादी…फिर एक साल बाद तलाक, वजह हैरान कर देगी