Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘मुसलमानों में कुछ लोग’…पटना में संघ प्रचारक इंद्रेश ने जाति धर्म पर कह दी बड़ी बात

‘मुसलमानों में कुछ लोग’…पटना में संघ प्रचारक इंद्रेश ने जाति धर्म पर कह दी बड़ी बात

पटना: जाति जनगणना और गौ हत्या के मुद्दे पर एक बार फिर संघ के विचार सामने आए हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार रविवार (08 सितंबर) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने जाति जनगणना के विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से समाज के कई पहलू […]

Indresh Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2024 07:59:26 IST

पटना: जाति जनगणना और गौ हत्या के मुद्दे पर एक बार फिर संघ के विचार सामने आए हैं। आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार रविवार (08 सितंबर) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने जाति जनगणना के विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना से समाज के कई पहलू भी सामने आते हैं। संविधान पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए पहले से ही काम कर रहा है। धर्म के नाम पर कट्टरता नहीं होनी चाहिए और जाति के नाम पर छुआछूत नहीं होनी चाहिए। जाति को कोई मिटा नहीं सकता। देश में हम एक हैं और एक रहेंगे, यह भावना बनी रहे तो बेहतर है।

‘भारत को गौ हत्या से मुक्त होना चाहिए’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में इतनी विविधता के बावजूद हम एक हैं। गाय को लेकर भारत में मॉब लिंचिंग के विषय पर आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि मांसाहारी भोजन करने वाले लोगों की संख्या काफी है लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि गाय कोई सामान्य जानवर नहीं है। भारत को गौ हत्या से मुक्त होना चाहिए।

शिव स्थानों पर होगी पूजा

मुसलमानों में कुछ ही लोग हैं जो उन्हें भड़काने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर 16 से 26 फरवरी तक पंचम धाम महामृत्युंजय यज्ञ ‘आवाज दो हम एक हैं’ कार्यक्रम के तहत विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार के 108 शिव स्थानों पर यह पूजा की जाएगी। मधेपुरा के सिंहेश्वर धाम से आवाज दो हम एक हैं कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो पूरे बिहार में 108 शिव स्थानों का भ्रमण करेगी।

ये भी पढ़ेः-कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा

दिल्ली के क्लब में गुंडों की ताबड़तोड़ गुंडागर्दी, बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया, फायरिंग का वीडियो वायरल