Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत का यह बड़ा टूर्नामेंट मुंबई से शिफ्ट होकर लखनऊ के ‘एकाना स्टेडियम’ में खेला जाएगा, जानें क्यों?

भारत का यह बड़ा टूर्नामेंट मुंबई से शिफ्ट होकर लखनऊ के ‘एकाना स्टेडियम’ में खेला जाएगा, जानें क्यों?

नई दिल्ली: ईरानी कप (Irani Cup 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी कप लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले यह मैच मुंबई में होना था, लेकिन फिर इसे वहां से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया.1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 15:06:21 IST

नई दिल्ली: ईरानी कप (Irani Cup 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी कप लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले यह मैच मुंबई में होना था, लेकिन फिर इसे वहां से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया.1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला ईरानी कप मैच लखनऊ में होगा. यह मैच रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने वाली मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा.

लखनऊ में क्यों किया गया शिफ्ट?

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में मॉनसून को देखते हुए मैच को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई नहीं चाहता कि मैच में किसी भी तरह का दिक्क्त न हो. पहले यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश के कारण इसे स्थानांतरित कर दिया गया.

किन टीमों के बीच…

आपको बता दें कि ईरानी कप मैच रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम और शेष भारत की टीम के बीच खेला जाता है. मुंबई ने मार्च 2024 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जितने वाली अजिंक्य रहाणे की कप्तानी थी. इस बार ईरानी कप मैच मुंबई और शेष भारत के बीच खेला जाएगा. ईरानी कप मैच पहली बार 1960 में खेला गया था. रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने पर ईरानी कप का आयोजन किया गया था. ईरानी कप का पहला मैच बॉम्बे (अब मुंबई) और शेष भारत के बीच खेला गया था. 1959 में बॉम्बे ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब तक ईरानी कप कुल 59 बार खेला गया है, जिसमें शेष भारत ने 26 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 25 मैचों में रजनी ट्रॉफी की टीमों ने जीत हासिल की. बाकी 8 मैच बेनतीजा रहे.

Also read..

गृह मंत्री रहते हुए कश्मीर जाने में…सुशील शिंदे के बयान से राजनीति में मचा भूचाल