Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘तानाशाह पुतिन आपको दोपहर के भोजन में खा जाएंगे, युक्रेन के मुद्दे पर कमला ने ट्रंप पर किए तीखे वार

‘तानाशाह पुतिन आपको दोपहर के भोजन में खा जाएंगे, युक्रेन के मुद्दे पर कमला ने ट्रंप पर किए तीखे वार

नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर प्रेसिडेंशियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक-दूसरे को जमकर घेरा। तीखी बहस के दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध का विषय आया तो कमला हैरिस ने ट्रंप से कहा कि पुतिन ऐसे तानाशाह हैं जो आपको दोपहर में ही खा जाएंगे। पुतिन आपको खा जाएगा- […]

Kamla Harris
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 11:05:12 IST

नई दिल्ली। अमेरिका की मशहूर प्रेसिडेंशियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने एक-दूसरे को जमकर घेरा। तीखी बहस के दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध का विषय आया तो कमला हैरिस ने ट्रंप से कहा कि पुतिन ऐसे तानाशाह हैं जो आपको दोपहर में ही खा जाएंगे।

पुतिन आपको खा जाएगा- कमला

यूक्रेन युद्ध के सवाल पर हैरिस ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ उनके मजबूत संबंध हैं। हैरिस ने ट्रंप पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया। हैरिस ने कहा, “अगर ट्रंप अभी भी सत्ता में होते, तो पुतिन कीव में बैठे होते, पोलैंड से शुरुआत करते और बाकी यूरोप पर नजर रखते।” कमला ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप कितनी जल्दी पुतिन के आगे झुक जाते। उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति को आप किसी एहसान के कारण दोस्त मानते हैं, वह तानाशाह है जो आपको दोपहर के खाने में खा जाएगा।”

जो बाइडन गैर-हाजिर राष्ट्राध्यक्ष

ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि अमेरिका के लिए सबसे अच्छा यही होगा कि यह लड़ाई बंद हो जाए।” ट्रंप ने दावा किया कि इस युद्ध में यूरोप अमेरिका से कम कीमत चुका रहा है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों को अच्छी तरह से जानते हैं।

ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की आलोचना की और उन्हें अनुपस्थित राष्ट्राध्यक्ष कहा। कमला ने तुरंत इस पर पलटवार करते हुए कहा, “आप बाइडन के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, आप मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं।”

ये भी पढ़ेः-कोलकाता रेप केस: ममता और डॉक्टरों में ठनी रार, SC-सरकार की वार्निंग के बाद भी नहीं लौटे काम पर

दिन-रात भारत को गाली देने वाली कुख्यात महिला से मिले राहुल, आज़ाद कश्मीर का दे चुकी है नारा