Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शिमला में अवैध मस्जिद हटाने को लेकर हिन्दुओं ने काटा बड़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के छूटे पसीने

शिमला में अवैध मस्जिद हटाने को लेकर हिन्दुओं ने काटा बड़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के छूटे पसीने

शिमला। हिमाचल के शिमला में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हिंदू अब सड़क पर उतर आये हैं। मस्जिद गिराने की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने बड़ा बवाल काटा। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए लेकिन हिन्दुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस […]

Shimla Masjid Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 13:18:11 IST

शिमला। हिमाचल के शिमला में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हिंदू अब सड़क पर उतर आये हैं। मस्जिद गिराने की मांग को लेकर बुधवार को उन्होंने बड़ा बवाल काटा। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए लेकिन हिन्दुओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने फिर उन्हें रोकने की कोशिश की तो सबने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस ने हिन्दुओं पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन चलाया। एक सिपाही और प्रदर्शनकारी के घायल होने की खबर है।

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

बता दें कि विवादित मस्जिद संजौली से 50 मीटर दूर है। बवाल होने से पहले हिन्दुओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस वजह से संजौली-ढली सड़क पर यातायात ठप रहा। पुलिस ने कई हिंदू नेता को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों के मुताबिक उनके 10 से ज्यादा नेताओं को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। ड्रोन से इलाके की निगरानी हो रही है। पुलिस ने ढली टनल के पास आवाजाही रोक दी है।

 

कठुआ में जिस बच्ची को सबने बारी-बारी नोचा, उन दरिंदों के समर्थक को राहुल ने दिया टिकट