Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 6 साल से हिंदू बनकर मंदिर में रह रहा था सनव्वर हुसैन, इस गलती से खुल गई सारी पोल!

6 साल से हिंदू बनकर मंदिर में रह रहा था सनव्वर हुसैन, इस गलती से खुल गई सारी पोल!

शरकोट क्षेत्र के गांव तिपरंजीत में सनव्वर हुसैन नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति पिछले छह महीने से हिंदू पुजारी के रूप में रह रहा था।

Muslim Man Turned Hindu
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 16:16:13 IST

नई दिल्ली: शरकोट क्षेत्र के गांव तिपरंजीत में सनव्वर हुसैन नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति पिछले छह महीने से हिंदू पुजारी के रूप में रह रहा था। वह शिव मंदिर में पुजारी शिवमनाथ बनकर निवास कर रहा था। हाल ही में ग्रामीणों को उसके बारे में शक हुआ और उन्होंने उससे आईडी दिखाने को कहा। जब उसने अपनी आईडी दिखाई, तो सब हैरान रह गए। उसकी आधार कार्ड में नाम ‘सनव्वर हुसैन’ और पिता का नाम ‘अफसर अली’ लिखा था।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्रामीणों ने आईडी देखी और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सोमवार देर शाम पुलिस ने सनव्वर हुसैन को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस अधीक्षक पूर्वी, धर्म सिंह मार्काट के अनुसार, आरोपी ने बताया है कि वह जिला रामपुर के थाना स्वार के गांव मसवासी का निवासी है और उसने 2018 में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था।

कई स्थानों पर मंदिरों में रह चुका था

सनव्वर हुसैन ने नगीना समेत कई अन्य स्थानों पर भी मंदिरों में पुजारी के रूप में काम किया है। उसके पास से ऐसे फोटो मिले हैं, जिसमें वह मजार पर अरदास करता नजर आ रहा है और अन्य फोटो में भगवा चोला पहनकर मंदिर में काम करता दिखाई दे रहा है।

ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि जबकि सनव्वर हुसैन ने हिंदू धर्म अपनाया है, वे मंदिरों में उसे पुजारी के रूप में काम करने की अनुमति नहीं देंगे। वे मानते हैं कि धार्मिक अनुशासन का पालन करना महत्वपूर्ण है और किसी भी स्थान पर उचित तरीके से रहना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

ये भी पढ़ें:किस जाति और धर्म के लोग करते हैं सबसे ज्यादा आत्महत्या, ये आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे

ये भी पढ़ें:आत्महत्या क्यों करते हैं लोग, तो आइए विस्तार से बताए क्या है वजह?