Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने CJI चंद्रचूड़ के घर जाकर किया गणपति पूजन, भगवान गणेश की आरती में हुए शामिल

PM मोदी ने CJI चंद्रचूड़ के घर जाकर किया गणपति पूजन, भगवान गणेश की आरती में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाकर गणपति पूजा की। इस अवसर

PM Modi visited CJI Chandrachud house
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 22:52:25 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाकर गणपति पूजा की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भगवान गणेश की आरती की और पूजा अर्चना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि CJI चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने पीएम मोदी का अपने घर पर गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने पारंपरिक महाराष्ट्रियन टोपी पहन रखी थी, जो इस मौके की पारंपरिक परंपरा को दर्शाती है।

गणपति पूजन का उत्साह

गणेश उत्सव इस समय पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के साथ शुरू होने वाला यह उत्सव दस दिनों तक चलता है। विशेषकर महाराष्ट्र और मुंबई में इस उत्सव की काफी धूमधाम होती है, जहां जगह-जगह भगवान गणेश के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं।

CJI चंद्रचूड़ की उपस्थिति

वीडियो में पीएम मोदी ने भगवान गणेश के सामने आरती की थाली से पूजा की। इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े खड़े थे और अन्य लोग भी पूजा-पाठ में शामिल थे।

गणेश उत्सव की महत्ता

गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो खुशी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पर्व के दौरान लोग भगवान गणेश की पूजा करके अपने घरों में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का गणपति पूजा में शामिल होना इस पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को और भी बढ़ाता है।

 

ये भी पढ़ें: PM मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे 10 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार का तोहफा, बुजुर्गों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज