Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मठाधीश नहीं है माफिया है वो, अखिलेश की बातें सुनकर खौला योगी का खून, अब तो खैर नहीं!

मठाधीश नहीं है माफिया है वो, अखिलेश की बातें सुनकर खौला योगी का खून, अब तो खैर नहीं!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले सपा और बीजेपी में आर-पार की लड़ाई ठन गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें माफिया करार दिया है। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। अखिलेश के इस […]

योगी
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 13:49:29 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले सपा और बीजेपी में आर-पार की लड़ाई ठन गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें माफिया करार दिया है। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। अखिलेश के इस बयान को योगी पर बड़ा हमला माना जा रहा।

माफिया हैं योगी

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश से सवाल किया गया कि सीएम कहते हैं कि जब भी यूपी में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो सपा उसमें जाति ढूंढने लगते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क थोड़े न होता है।

जबरदस्त वार-पलटवार

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सीएम योगी और सपा अध्यक्ष के बीच जबरदस्त वार-पलटवार होता हुआ दिख रहा है। सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद से दोनों में बार-बार भिड़ंत हो रही है। अखिलेश का आरोप है कि यूपी सीएम अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई करा रहे हैं। अखिलेश ये तर्क देने में जुटे हैं कि मंगेश यादव था इसलिए योगी ने उनका एनकाउंटर कराया।

 

 

पीएम मोदी को बेहद पसंद है ये पराठा, आपने नहीं सुना होगा कभी नाम!