Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, अब ‘श्री विजयापुरम’ होगी पहचान

केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, अब ‘श्री विजयापुरम’ होगी पहचान

केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम,अब 'श्री विजया पुरम' होगी पहचानCentral government changed the name of Port Blair, now it will be known as 'Shri Vijaya Puram'

Narender Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 17:31:43 IST

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. अब पोर्ट ब्लेयर की पहचान श्री विजयापुरम के नाम से होगी.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर बताया अब अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयापुरम कर दिया गया है.अमित शाह ने लिखा कि पीएम मोदी के राष्ट्र को औपनिवेशिक छापों से मुक्ति दिलाने के पीएम मोदी के विजन से प्रेरित होकर हमने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयापुरम रखने का फैसला किया है.

आगे उन्होंने कहा कि पहले का नाम औपनिवेशिक विरासत का प्रतीक हुआ करता था. अब श्री विजयापुरम नाम स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और अडमान निकोबार की अद्वितीय भूमिका का प्रतीक है.