Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वंदे भारत के रूप में पीएम देंगे बड़ी सौगात, देखें स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

वंदे भारत के रूप में पीएम देंगे बड़ी सौगात, देखें स्टॉपेज, टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: देश को आज सात नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर में टाटा नगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी कई बुनियादी ढांचा […]

PM will give a big gift in the form of Vande Bharat, see stoppage, timing and complete schedule
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2024 09:07:14 IST

नई दिल्ली: देश को आज सात नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर में टाटा नगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें महत्वपूर्ण बाइपास लाइन का उद्घाटन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास, दोहरीकरण और सबवे शामिल है.

 

हरी झंडी दिखाएंगे

 

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, पीएम मोदी रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा छह अन्य ट्रेनों को भी वीडियो के माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी.

 

गर्व की बात है

 

उन्होंने आगे कहा कि कई वंदे भारत ट्रेनें झारखंड से होकर गुजरेंगी. इसमें वंदे भारत राउरकेला से हावड़ा, हावड़ा से राउरकेला, बेरहामपुर से टाटा और देवघर से बनारस के बीच चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि सात वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया जा रहा है.

 

20 कोच होंगे

 

आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन का जमशेदपुर से पटना के लिए रवाना होने का समय सुबह 5.30 बजे होगा, लेकिन रविवार को पीएम मोदी सुबह करीब 10.15 बजे ट्रेन को पटना के लिए रवाना करेंगे. बता दें कि आज से पीएम मोदी झारखंड, गुजरात और ओडिशा में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ समेत एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में 20 कोच होंगे.

 

दौरा करेंगे

 

वहीं भुज-अहमदाबाद के बीच वंदे मेट्रो का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा. पीएम 17 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे. वहां वह 3800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली महिला पायलट रितिक ने आईएएनएस को बताया कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

 

कई खासियतें हैं

 

मैं वंदे भारत ट्रेन चलाऊंगी, जिसके लिए हमें प्रशिक्षण मिला है. महिलाओं को सशक्त होना चाहिए क्योंकि पीएम मोदी का रहा है. झारखंड के रांची निवासी वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर एसएस मुंडा ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं. वंदे भारत भारत निर्मित है, इसलिए यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है. वंदे भारत की कई खासियतें हैं, पायलट हैं.

 

ये भी पढ़ें: कई दिनों तक रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखिए छुट्टियों की लिस्ट