Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स भागलपुर से गिरफ्तार

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स भागलपुर से गिरफ्तार

पटना: अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वााले युवक को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

ram mandir
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2024 18:10:17 IST

पटना: अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वााले युवक को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दी थी. धमकी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

आरोपी के पास से मिले हैं 4 मोबाइल

पकड़े गए आरोपी के पास से 4 मोबाइल मिले हैं, वहीं आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. बिहार के भागलपुर से मरहूम हाजी जौहर अंसारी के बेटे मोहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल संपर्क को भी जांच पड़ताल किया जा रहा है. राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर थी और आज पुलिस ने आरोपी को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ अरेस्ट

भागलपुर से गिरफ्तार हुए मोहम्मद मकसूद पर राम मंदिर को उड़ाने और यूपी के सीएम को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. उसने 14 जून 2024 को यह धमकी दी थी, तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और आज पुलिस ने मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर