Inkhabar
  • होम
  • jammu and kashmir elections
  • जम्मू कश्मीर : पट्टन सीट पर किसका पलड़ा भारी,जानें चुनावी समीकरण

जम्मू कश्मीर : पट्टन सीट पर किसका पलड़ा भारी,जानें चुनावी समीकरण

जम्मू कश्मीर : पट्टन सीट पर किसका पलड़ा भारी,जानें चुनावी समीकरण Jammu Kashmir: Who has the upper hand on Pattan seat, know the electoral equation

pattan
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 16:02:34 IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने जा रहा हैं. यह चुनाव दस साल बाद होने जा रहा हैं. विढानसभा चुनाव के लिए प्रचार-अभियान जोरों शोरों पर हैं.आज हम आपको पट्टन विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बारामूला जिले के तहत आता है. 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी प्रत्याशी इमरान रजा अंसारी ने नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल मोसावी को 9334 वोटों से हराया था. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन और पीडीपी सहित अन्य छोटे दल चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार पट्टन विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

पट्टन विधानसभा सीट पर 1962 से लेकर 2014 तक 11 बार विधानसभा चुनाव हुआ है. पहले विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के गुलाम मोहम्मद भट जालिब ने जीत हासिल की थी. 1967 के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के जी.आर. डार ने चुनाव जीता था. 1972 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस पार्टी ने अपना खाता खोला था. कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाम कादिर भदर चुनाव जीते थे.1983 में कांग्रेस उम्मीदवार मोलवी इफ्तिकार हुसैन अंसारी ने जीत हासिल की थी.वहीं 1977 में हुए चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल रशीद शाहीन ने बाजी मारी थी. 1983 में कांग्रेस प्रत्याशी मोलवी इफ्तिकार हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी .इसके अलावा 1996 में इफ्तिखार हुसैन अंसारी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. 2002 के चुनाव में पट्टन से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार मोलवी इफ्तिकार हुसैन अंसारी को जीत मिली थी. 2006 में हुए उप-चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के शेख मुस्तफा कमाल ने चुनाव जीता था. 2008 के चुनाव में पहली बार इस सीट पर पीडीपी का खाता खुला था. 2014 के चुनाव में पीडीपी के इमरान रजा अंसारी ने जीत दर्ज की थी. कुल मिलाकर पट्टन सीट पर कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को ही जीत मिली है।

2014 चुनाव परिणाम

2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के प्रत्याशी इमरान रजा अंसारी ने चुनाव जीता था. उन्हें 52,507 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 58.7 % था. दूसरे नबंर पर नेशनल कांफ्रेंस के सैयद महमूद अल मोसावी थे.उन्हें 11884 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.63 % था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रेयाज़ अहमद थे. उन्हें 6629 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.62 % था.

ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर : पट्टन सीट पर किसका पलड़ा भारी,जानें चुनावी समीकरण