Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंटरनेशनल सिंगर शकीरा परफॉर्म करते हुईं नाराज, ऐसा क्या हुआ जो छोड़ के चली गई स्टेज

इंटरनेशनल सिंगर शकीरा परफॉर्म करते हुईं नाराज, ऐसा क्या हुआ जो छोड़ के चली गई स्टेज

नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप सिंगर शकीरा हाल ही में मियामी में एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, जब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो गुस्से में आ गईं और स्टेज छोड़कर नीचे उतर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शकीरा के फैंस […]

Shakira leaves the stage, Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2024 21:19:17 IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप सिंगर शकीरा हाल ही में मियामी में एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म कर रही थीं, जब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो गुस्से में आ गईं और स्टेज छोड़कर नीचे उतर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शकीरा के फैंस काफी नाराज हैं और आर्टिस्ट के साथ हुई इस घटना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

शकीरा को क्यों आया गुस्सा

वीडियो में शकीरा स्टेज पर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं, तभी उन्हें महसूस होता है कि एक शख्स उनकी ड्रेस के नीचे से वीडियो बना रहा है। शकीरा ने इस व्यक्ति को मना भी किया और अपनी ड्रेस ठीक करते हुए चेहरे पर मुस्कान के साथ डांस जारी रखा। हालांकि, उस व्यक्ति ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया और बार-बार उनकी ड्रेस के नीचे से वीडियो बनाने की कोशिश करता रहा। यह देख शकीरा को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टेज छोड़ दिया।

बेहद शर्मनाक हरकत

इस घटना के बाद शकीरा का वीडियो वायरल होते ही उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कई लोग इस घटिया हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है। कलाकारों को स्टेज के साथ-साथ उसके बाहर भी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी मिलनी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” वहीं, एक यूजर ने शकीरा के समर्थन में लिखा, “शकीरा को स्टेज छोड़कर जाने का पूरा अधिकार था। किसी को भी इस तरह की अपमानजनक स्थिति का सामना नहीं करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: बब्बू मान की फिल्म Sucha Soorma इस दिन होगी रिलीज, दिल्ली में हुआ प्रमोशन