Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया। ऐसे में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों से खूब बधाइयां मिलीं. उन्हें फैंस का भी खूब प्यार मिला. करीना कपूर को लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी एक्साइटेड थीं और उन्होंने उन्हें खास अंदाज में विश किया.   संबंधित खबरें अर्जुन […]

This Pakistani actress got into acting because of this actress, shared the video
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2024 13:08:49 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया। ऐसे में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों से खूब बधाइयां मिलीं. उन्हें फैंस का भी खूब प्यार मिला. करीना कपूर को लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी एक्साइटेड थीं और उन्होंने उन्हें खास अंदाज में विश किया.

 

रीक्रिएट किया है

 

यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान हैं जिन्होंने करीना कपूर के जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के मशहूर डायलॉग को रील में रीक्रिएट किया है। आयजा ने एक वीडियो शेयर कर करीना को अपने एक्टिंग करियर को अपनाने की वजह बताई. इसके साथ ही उन्होंने करीना की फिल्म ‘जब वी मेट’ का भी जिक्र किया.

 

मुझे नहीं देखा

 

आयज़ा खान ने करीना कपूर के चरित्र पू के प्रतिष्ठित संवाद को दोहराया – ‘ये कौन है जिसने मुझे परेशान करके मुझे नहीं देखा’। वीडियो में वह ब्लैक वेलवेट बॉडीकॉन पहने और शोल्डर बैग लिए नजर आईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग में मेरी एंट्री की वजह करीना कपूर खान थीं? क्या आपको पता है कि मैंने उनकी जब वी मेट कितनी बार देखी है?

 

थोड़ा सा हक

 

आपको बता दें कि आयज़ा खान ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ नाटकों में काम किया है। उन्होंने हुमायूं सईद के साथ ‘मेरे पास तुम हो’, इमरान अब्बास के साथ ‘थोड़ा सा हक’, शहजाद शेख के साथ ‘तुम कौन पिया’ और ‘मोहब्बत तुमसे नफरत है’ जैसे नाटकों में काम किया है। आयज़ा ने मशहूर पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर से शादी की है। यह जोड़ा दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनका एक बेटा रेयान तैमुर और बेटी हुरैन तैमुर है।

 

ये भी पढ़ें: मां के सामने बेटी हुई शर्महीन, सबसे लंबा की किस, आखिर क्या बिती होगी औलाद को देखकर!