Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्लेबॉय के… बिना कपड़ों के किया शूट, पी शराब, जानें कौन हैं वो इंडियन एक्ट्रेस?

प्लेबॉय के… बिना कपड़ों के किया शूट, पी शराब, जानें कौन हैं वो इंडियन एक्ट्रेस?

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बोल्ड स्टार हैं। इनका एल्युमिनियम आभासी रहता है. शर्लिन ने 2012 में एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के लिए नेकेड वैल्यूएशन अपग्रेड किया था. इस व्युत्पत्ति के कारण शर्लिन काफी चर्चा में रहीं. शर्लिन चोपड़ा ने कहा- मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा था- ‘कैमरे के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2024 12:13:47 IST

नई दिल्ली: एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा एक बोल्ड स्टार हैं। इनका एल्युमिनियम आभासी रहता है. शर्लिन ने 2012 में एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के लिए नेकेड वैल्यूएशन अपग्रेड किया था. इस व्युत्पत्ति के कारण शर्लिन काफी चर्चा में रहीं.

शर्लिन चोपड़ा ने कहा-

मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा था- ‘कैमरे के सामने न्यूड पोज देना और साथ ही अच्छा दिखना कोई आसान काम नहीं है. मैं प्लेबॉय के लिए न्यूड पोज़ देने वाली पहली भारतीय महिला गई. यह उपलब्धि मुझसे कोई नहीं छीन सकता. मेरी बहन इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करती है.’ मैंने अपनी मां को कुछ नहीं बताया है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे मिलूंगी और उनसे कहूंगी कि वह मुझे वैसे ही स्वीकार करें जैसे मैं हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sherlyn Chopra (@_sherlynchopra_)

प्लेबॉय के संस्थापक से मिली…

शर्लिन ने बताया था कि उनकी मुलाकात ह्यू हेफनर से हुई थी. शर्लिन ने कहा था- उनसे और उनकी गर्लफ्रेंड से मिलकर अच्छा लगा. मैं उन्हें एक आइडल बनाने के बारे में सोच रही हूं क्योंकि वह जिंदगी अपनी शर्तों पर जीते हैं.’ मैं भी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हूं. ह्यू हेफनर प्लेबॉय के संस्थापक हैं. उन्होंने 1953 में प्लेबॉय पत्रिका की स्थापना की.

साउथ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

मैगजीन के लिए फोटोशूट कैसे किया था, इसके बारे में बताते हुए शर्लिन ने कहा था- हम सुबह 10.30 बजे शराब पीकर निकल पड़ते थे. मैंने कभी भी इतने आत्मविश्वास और खुशी के साथ शूटिंग नहीं की. शर्लिन साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं भी निभाई हैं. उन्हें दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, जवानी दीवानी, रकीब, गेम, दिल बोले हड़िप्पा, माया, डर्टी लव, पौरशपुर 2 और पौरशपुर 3 में देखा गया था.

Also read…

एक सेल्फी बैंक खाते से उड़ा देगी सारे पैसे, जानें साइबर हैकर्स कैसे करते हैं अपराध