Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: मारोगी तो नहीं मां….पढ़ाई करते हुए मां से बोला मासूम, वीडियो देखकर भड़के लोग

VIDEO: मारोगी तो नहीं मां….पढ़ाई करते हुए मां से बोला मासूम, वीडियो देखकर भड़के लोग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को पढ़ा रही है और वह बच्चा अपनी मां से काफी डरा हुआ है। बच्चा गलती ना होने के डर से बच्चा काफी सहमा हुआ है। डर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2024 13:52:41 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को पढ़ा रही है और वह बच्चा अपनी मां से काफी डरा हुआ है। बच्चा गलती ना होने के डर से बच्चा काफी सहमा हुआ है।

डर से सहमा मासूम

सोशल मीडिया पर मां-बेटे के बॉन्ड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 3 से 4 साल का मासूम बच्चा बेड पर अपनी मां के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहा है। उसकी मां उसे गिनती लिखना सीखा रही है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बच्चे की आंखों में पिटाई होने का डर है। पिटाई के डर से उसकी आंख से आंसू फूट पड़े हैं। बीच-बीच में वह अपनी मां को प्यार दिखा के इस बात की तसल्ली कर रहा है कि अगर कुछ गलती की तो वह मारेगी तो नहीं।

महिला के बर्ताव पर बवाल

कई लोगों को इस वीडियो को देखने के बाद अपने बच्चों का और अपना बचपन याद आ सकता है। इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि बच्चे के डरा कर नहीं पढ़ाओ। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि बच्चों पर हद से ज्यादा प्रैशर मत डालना कभी। एक और यूजर ने लिखा है कि वीडियो शूट करने से पहले बच्चे को पीटा गया है। थोड़ी तो शर्म करो-बच्चे को इस तरह डराना कानूनी अपराध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by seema yadav (@seemayadav.1972)

 Also Read…

छी!!… थैली में पेशाब कर शख्स करने लगा शर्मनाक हरकत, देखकर खौल जाएगा खून, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री तो बनी पर कुर्सी पर नही बैठीं आतिशी, क्या ऊपर से मिला है ऑर्डर? वजह जानकर हैरान हो जाएंगे