Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जुनून… इश्क ने नहीं किया पागल, सपना पूरा करने के लिए कर बैठा ऐसा काम, दंग रह गए अधिकारी

जुनून… इश्क ने नहीं किया पागल, सपना पूरा करने के लिए कर बैठा ऐसा काम, दंग रह गए अधिकारी

पटना: हाल ही में बिहार के जमुई से नौकरी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया, जहां ठगों ने एक लड़के को फर्जी आईपीएस बनाकर 2 लाख रुपए ठग लिए। मिथिलेश नाम का यह लड़का महज 18 साल का है। फर्जी आईपीएस की वर्दी खोने के बाद अब मिथलेश का एक और […]

Passion... Love did not make him crazy, he did such a thing to fulfill his dream, officials were stunned
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2024 07:08:27 IST

पटना: हाल ही में बिहार के जमुई से नौकरी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया, जहां ठगों ने एक लड़के को फर्जी आईपीएस बनाकर 2 लाख रुपए ठग लिए। मिथिलेश नाम का यह लड़का महज 18 साल का है। फर्जी आईपीएस की वर्दी खोने के बाद अब मिथलेश का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अब डॉक्टर बनने की बात करते नजर आ रहे हैं. फर्जी आईपीएस की नौकरी खोने के बाद मिथलेश को अब डॉक्टर बनने की इच्छा जागी है और वो लोगों का इलाज करने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

 

नया सपना है

 

सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी ट्रेनी आईपीएस मिथिलेश का इन दिनों नया सपना है। उनका सपना अब डॉक्टर बनने का है। मिथिलेश का कहना है कि डॉक्टर बनकर वह समाज की सेवा करेंगे और लोगों का भला करेंगे। वीडियो में एक व्यक्ति मिथलेश से पूछता है कि तुमने पढ़ाई में 10वीं पास कर ली है। तुम फर्जी आईपीएस बन गए हो, लेकिन अब क्या बनना चाहते हो। इस पर मिथलेश कहता है कि अब मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं।

 

 

 

इस पर इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति भी हंसने लगा। लोगों का कहना है कि फर्जी आईपीएस अधिकारी बनना तो ठीक था। अगर मिथलेश फर्जी डॉक्टर बन गया तो मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत मिथिलेश कुमार, बबलू मांझी, ग्राम गोवर्धन बिगहा, थाना हलसी, जिला लखीसराय को फर्जी आईपीएस की वर्दी पहनकर थाना क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया।

 

वर्दी पहनाई थी

 

पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया, जिसके बाद उसने बताया कि ठगों ने उससे 2 लाख रुपये लेकर उसे यह वर्दी पहनाई थी। मिथिलेश के पास से एक नकली पिस्तौल और पल्सर आरएस 200 बाइक भी बरामद हुई है। वायरल वीडियो को संजय त्रिपाठी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…डॉक्टर बनो और यूट्यूब से ऑपरेशन सीखो। दूसरे यूजर ने लिखा…एक बिहारी सब पर भारी। एक और यूजर ने लिखा…भाई पैसे देकर सपने खरीद रहा है।

 

ये भी पढ़ें: मोदी जी ने षड्यंत्र रचा, ईमानदारी से काम किया तो चल गया जेल, समझ के झाड़ू का बटन दबाना