Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में एक और तलाक, इस एक्ट्रेस ने शादी के 8 साल बाद कोर्ट में दायर की याचिका… जानें पूरा मामला

बॉलीवुड में एक और तलाक, इस एक्ट्रेस ने शादी के 8 साल बाद कोर्ट में दायर की याचिका… जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक और मशहूर एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे पति से तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. शादी के आठ साल बाद ये रिश्ता अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है. मशहूर एक्ट्रेस उर्मीला मातोंडकर ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ रिश्ता खत्म करने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 11:18:44 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक और मशहूर एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे पति से तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. शादी के आठ साल बाद ये रिश्ता अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है. मशहूर एक्ट्रेस उर्मीला मातोंडकर ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया है. मशहूर एक्ट्रेस उर्मीला मातोंडकर के रिश्ते पिछले कुछ दिनों से उनके पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ ठीक नहीं चल रहे हैं. जिसके बाद अब उन्होंने शादी खत्म करने का फैसला लिया है.

उर्मिला मातोंडकर ने…

काफी समय से उर्मिला मातोंडकर बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. उर्मिला ने बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई कोर्ट के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में मीर से शादी की थी. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

 पति से 10 साल बड़ी

काफी सोच-विचार के बाद अब उर्मिला ने इस संबंध में अर्जी दाखिल की है. बताया जा रहा है कि तलाक को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई. उर्मिला और मीर की शादी काफी चर्चा में रही थी. शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. दोनों के बीच अफेयर था. धर्म और उम्र के अंतर को नजरअंदाज करते हुए उर्मिला और मीर ने शादी कर ली. उर्मिला अपने पति मोहसिन से 10 साल बड़ी थीं. उर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म कर्मा से एक बाल कलाकार के रूप में की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म नरसिम्हा में मुख्य अभिनेत्री के रूप में भूमिका निभाई. 2019 में उर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. 2020 में वह कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गईं.

Also read…

बीजेपी की चेतावनी पर कंगना रनौत ने दी सफाई, कहा- मैं जो कहती हूं वो….