Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Meesho Sale 2024 : 27 सितंबर से मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स, बजट कर ले तैयार

Meesho Sale 2024 : 27 सितंबर से मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स, बजट कर ले तैयार

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने अपनी सालाना ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ की घोषणा की है, जो 27 सितंबर से शुरू होगी। इस फेस्टिव सेल का उद्देश्य भारत के सभी ग्राहकों को किफायती ऑप्शंस देना है। वहीं इस साल सेल में 20 लाख से ज्यादा सैलर हिस्सा लेंगे, जो पिछले साल की तुलना में 42 […]

Meesho Sale 2024
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 16:01:54 IST

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने अपनी सालाना ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ की घोषणा की है, जो 27 सितंबर से शुरू होगी। इस फेस्टिव सेल का उद्देश्य भारत के सभी ग्राहकों को किफायती ऑप्शंस देना है। वहीं इस साल सेल में 20 लाख से ज्यादा सैलर हिस्सा लेंगे, जो पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अनुसार इस बार सेल में 30 कैटेगरी में 12 करोड़ से अधिक चीजों पर छूट मिलेगी, जिससे त्योहार की खरीदारी काफी आसानी होगी।

मीशो ने अपने बयान में कहा कि इस साल वह “मीशो मॉल” के जरिए 1,000 से अधिक राष्ट्रीय, डी2सी और डोमेस्टिक ब्रांड्स की चीजें ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। इसमें लिबर्टी, बाटा, रेड टेप, डब्ल्यू, ऑरेलिया, गो कलर्स और ट्विनबर्ड्स जैसे बड़े ब्रांड पहले से ही शामिल हैं।

मीशो की जनरल मैनेजर

मीशो की जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने कहा, “मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के जरिए हमारा लक्ष्य लाखों भारतीय ग्राहकों की त्योहारी खरीदारी की उम्मीदों को पूरा करना है। इस साल हम ‘मीशो बैलेंस’ और ‘डोरस्टेप एक्सचेंज’ जैसी सुविधाओं को पेश कर रहे हैं, जो ग्राहकों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया को और भी सरल बनाएंगी।”

कंपनी ने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए रिफंड प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है। अब ग्राहक औसतन पांच मिनट के भीतर अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं, जो ‘मीशो बैलेंस’, यूपीआई और आईएमपीएस बैंक ट्रांसफर जैसे भुगतान ऑप्शन द्वारा किया जा सकता है।

अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल

इसके साथ ही इस साल बाकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट भी अपने-अपने फेस्टिव सेल की तैयारी में हैं। अमेज़न इंडिया ने अपने ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ के लिए विक्रेता आधार में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसके बाद कंपनी के पास अब 16 लाख से अधिक विक्रेता हैं। वहीं फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज़’ सेल में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स और 14 लाख से ज्यादा विक्रेता शामिल होंगे, जिसमें शॉप्सी के विक्रेता भी हैं।

यह भी पढ़ें: फोन लेने का प्लान, तो जरूर देखे Amazon Sale के ये खास ऑफर्स, आपके पास लिमिटेड टाइम