Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • NCP नेता की पत्नी ने आतंकी लादेन से कर दी अब्दुल कलाम की तुलना, महाराष्ट्र में अब BJP करेगी तांडव!

NCP नेता की पत्नी ने आतंकी लादेन से कर दी अब्दुल कलाम की तुलना, महाराष्ट्र में अब BJP करेगी तांडव!

नई दिल्लीः शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने एक स्कूल के कार्यक्रम में भाषण देते हुए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से की है। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो […]

Rita Ahwad
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 15:23:12 IST

नई दिल्लीः शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने एक स्कूल के कार्यक्रम में भाषण देते हुए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से की है। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि एनसीपी नेता की पत्नी बच्चों को आतंकवादी बनना सिखा रही हैं।

ओसामा की जीवनी पढ़ो – ऋता आव्हाड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋता आव्हाड को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ें। जैसे एपीजे अब्दुल कलाम कलाम साहब बने वैसे ही ओसामा भी आतंकवादी बन गया। लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? वह आतंकवादी के रूप में पैदा नहीं हुआ था। समाज ने उसे आतंकवादी बनाया। वह हताशा के कारण आतंकवादी बन गया।”

भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा ने इस विवादित बयान पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ” जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने खुले मंच पर बच्चों से ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने को कह रही हैं। जैसे वे एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ते हैं ताकि वे समझ सकें कि वह आतंकवादी कैसे बना। आतंकवादियों का बचाव करना इंडिया ब्लॉक की आदत बन गई है।”

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

मठों में संत पीते हैं गांजा! अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर कह दी ऐसी बात आग बबूला हुए हिंदू