Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तुषार कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक, एक्टर की बज गई बैंड

तुषार कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक, एक्टर की बज गई बैंड

मुंबई: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके तुषार कपूर से जुड़ी एक ऐसी खबर है, जिसके बाद उनकी हालत खबर हो गई है और वो शॉक में हैं. हाल में किसी ने गोलमाल फेम एक्टर एक्टर तुषार कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए गए हैं। इस बात की जानकरी खुद एक्टर […]

Tusshar Kapoor facebook account hacked
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 21:14:15 IST

मुंबई: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके तुषार कपूर से जुड़ी एक ऐसी खबर है, जिसके बाद उनकी हालत खबर हो गई है और वो शॉक में हैं. हाल में किसी ने गोलमाल फेम एक्टर एक्टर तुषार कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर लिए गए हैं। इस बात की जानकरी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके दोनों फेसबुक अकाउंट्स हैक हो गए हैं, जिसमें उनका प्राइवेट और पब्लिक दोनों अकाउंट्स शामिल हैं.

रिकवर करने की कोशिश जारी

तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सभी को हैलो, मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरे दोनों प्राइवेट और पब्लिक फेसबुक अकाउंट्स हैक हो गए हैं। इसी कारण मैं हाल फिलहालके दिनों में फेसबुक पर एक्टिव नहीं हूं। मेरी टीम और मैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने और अकाउंट्स को फिर से रिकवर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आखिर में उन्होंने सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tusshar Kapoor (@tusshark89)

इससे पहले यूट्यूबर का अकाउंट हुआ था हैक

तुषार कपूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनका अकाउंट जल्द ही रिकवर हो जाएगा। बता दें, कुछ दिनों पहले ही यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के भी यूट्यूब चैनल्स हैक कर लिए गए थे, जिन्हें बाद में रिकवर कर लिया गया। हालांकि तुषार कपूर के मामले में फैंस और उनके चाहने वाले यही प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके अकाउंट्स भी जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं।

यह भी पढ़ें: कमरे में हो रही अश्लील हरकते देखने के लिए किया मजबूर, इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर का फोड़ा भंडा