Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • नवरात्रि के उपवास से पहले पीएम ने खाया कुछ ऐसा, जो शरीर मे भर देगा उर्जा

नवरात्रि के उपवास से पहले पीएम ने खाया कुछ ऐसा, जो शरीर मे भर देगा उर्जा

नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखते हुए धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखते हुए बताया वे किस तरह से नीरज से मिले. दरअसल बीते मंगलवार नरेंद्र मोदी जमैका के प्रधानमंत्री के साथ भोजन कर रहे थे. वहीं उनकी मुलाकात गोलडेन बॅाय नीरज […]

Neeraj Chopra
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2024 09:55:17 IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखते हुए धन्यवाद कहा है. प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखते हुए बताया वे किस तरह से नीरज से मिले. दरअसल बीते मंगलवार नरेंद्र मोदी जमैका के प्रधानमंत्री के साथ भोजन कर रहे थे. वहीं उनकी मुलाकात गोलडेन बॅाय नीरज चोपड़ा से हुई.

नीरज की मां को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा,”आदरणीय सरोज देवी जी, आशा है कि आप कुशल-मंगल होंगी. उन्होंने कहा कल जमैका के प्रधानमंत्री के यात्रा के मौके पर मेरी मुलाकात नीरज भाई से हुई . मुलाकात के दौरान उनसे काफी चर्चा हुई. पीएम की खुशी और भी ज्यादा बढ़ गई, जब नीरज ने अपनी मां के हाथों का बना चूरमा दिया. चूरमा खाने के बाद मैं आपको पत्र लिखने से रोक नहीं पाया. नीरज अक्सर ही मुझसे इस चूरमा की चर्चा करते रहते हैं, लेकिन आज मैं इसे खाकर बेहद भावुक हो गया. आपके स्नेह ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी.

नवरात्रि में चूरमा बनेगी शक्ति

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें यह तोहफा नवरात्रि के मौके पर मिला. उन्होंने खुद को काफी भाग्यशाली माना और कहा,” मैं नवरात्रि के 9 दिन उपवास रखता हूं. ऐसे में नवरात्रि के पहले आपका चूरमा मेरा मुख्य आहार बन गया.” प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने मां के हाथ का चूरमा खाके नीरज देश के लिए मेडल जीतते हैं. यह चूरमा उन्हें 9 दिन नवरात्रि के दौरान काफी ऊर्जा देगा. अगर बात करें नीरज की तो पेरिस ओलंपिक के दौरान उन्होंने भारत के लिए सिल्वर जीता था. इसके बाद हुई डायमंड लीग में नीरज दूसरे पायदान पर रहे.