Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्तें को कबूला, अभिनेत्री बोली वो इतना हैंडसम था कि मैं…

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्तें को कबूला, अभिनेत्री बोली वो इतना हैंडसम था कि मैं…

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर देखते ही देखते दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई थी. बिग बॉस के घर के बाहर भी दोनों एक-दूसरे के साथ थे. शहनाज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को देखकर फैंस कयास […]

siddharth shukla
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 10:38:00 IST

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर देखते ही देखते दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई थी. बिग बॉस के घर के बाहर भी दोनों एक-दूसरे के साथ थे. शहनाज और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को देखकर फैंस कयास लगाते थे कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि इन रूमर्स पर शहनाज और सिद्धार्थ ने  कबूला नहीं था. उन्होंने कभी साथ होने की बात को  इनकार नहीं किया था . सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस अब भी सिद्धार्थ और शहनाज की बातें करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गिल ने शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है.

शुक्ला को लेकर पजेसिव थी शहनाज गिल

बता दें शहनाज गिल फराह खान के शौ फन विद फराह के दौरान सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा, मैं पजेसिव थी क्योंकि वह बहुत हैंडसम था. शहनाज ने कहा अगर कोई इतना अच्छा दिखने वाला है, तो इनसिक्योर और पजेसिवनेस महसूस करना समान्य बात है. शहनाज ने ये भी कहा कि उनके लिए शक्ल-सूरत मायने नहीं रखती लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर वह बेहद पजेसिव हैं.

शहनाज गिल कैसा पार्टनर चाहती है

 

शहनाज गिल ने कहा कि वह एक पार्टनक के रूप में काफी लॉयल है और हमेशा के लिए एक ही आदमी के साथ अगिल ने कहा कि वह कोई ऐसा चाहती हैं.उन्होंने कहा कि वह ऐसा पार्टनर चाहती है जो फाइनेंशियली और प्रोफेशनली दोनों रूप से समान हa.

ये भी पढ़े:https://latest.inkhabar.com/entertainment/forced-me-to-sit-and-watch-group-sex-actresss-allegations-create-uproar-in-film-industry/मुझे बिठाकर ग्रुप सेक्स देखने को किया मजबूर, एक्ट्रेस के आरोपों से मचा फिल्म इंडस्ट्री में बवाल