Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस सीजन 18 में ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल, जानें कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल

बिग बॉस सीजन 18 में ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल, जानें कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल

मुंबई: बिग बॉस सीजन 18 का आगाज इस रविवार 6 अक्टूबर 2024 को होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी है। बता दें इस बार शो में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जो इसे पिछले सीजन से बिल्कुल अलग बनाने वाले है। वहीं इस शो के निर्माताओं ने आर्टिफिशियल […]

Bigg Boss Season 18, Contestant List
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 16:22:04 IST

मुंबई: बिग बॉस सीजन 18 का आगाज इस रविवार 6 अक्टूबर 2024 को होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी है। बता दें इस बार शो में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जो इसे पिछले सीजन से बिल्कुल अलग बनाने वाले है। वहीं इस शो के निर्माताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने का फैसला किया है। हालांकि इसका इस्तेमाल वो कैसे करने वाले है इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. वहीं इस सीजन की थीम “पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर” पर बेस्ड होगी। लेकिन आइए उससे पहले जान लेते है कौन-कौन से है वो कंटेस्टेंट जो इस शो का हिस्सा बनने जा रहे है.

20 कंटेस्टेंट की लिस्ट

शो को लेकर सबसे बड़ी खबर यह है कि इस बार कुल 20 कंटेस्टेंट घर में कदम रखने वाले हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि आखिरी समय पर कोई भी कंटेस्टेंट शो से बैकआउट कर सकता है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, शो में हिस्सा लेने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। इन नामों में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अतुल किशन, विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, सारा अफरीन खान, अफरीन खान, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, गुणरत्न सदावर्ते, हेमलता शर्मा, श्रुतिका राज अर्जुन, निया शर्मा, चुम दरांग, मुस्कान बामने और रजत दलाल शामिल हैं।

कंटेस्टेंट का प्रोमो वीडियो आया सामने

वहीं शो के प्रमोशनल वीडियोज भी सबका ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने शहजादा धामी और शिल्पा शिरोडकर के प्रोमो जारी किए, जिनसे यह साफ हो गया है कि ये दोनों कंटेस्टेंट्स शो का हिस्सा होंगे। शहजादा धामी ने अपने प्रोमो में कहा कि वह पंजाब से हैं और अब तक चार शो कर चुके हैं। हालांकि आखिरी शो में उन्हें बेइज्जत कर बाहर कर दिया गया था। वहीं शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वह 90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थीं।

होंगे कई ट्विस्ट और टर्न्स

अब देखा ये होगा कि क्या बिग बॉस 18 का यह सीजन दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं, साथ ही इस बार शो में क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते है. बता दें, बिग बॉस ये सीजन आप 6 अक्टूबर से कलर्स पर रात 9 बजे से देख सकेंगे। वही ओटीटी पर ये जिओ सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने पत्नी को इस सुपरस्टार के साथ बिस्तर पर संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा’, सेलिब्रिटी ने किया खुलासा!