Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लावारिस के सेट पर हुआ कुछ ऐसा, बिग बी ने जड़ दिया रेखा को थप्पड़!

लावारिस के सेट पर हुआ कुछ ऐसा, बिग बी ने जड़ दिया रेखा को थप्पड़!

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अदाकारा रेखा की प्रेम कहानी एक समय में काफी सुर्खियों में रही थी, लेकिन यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई और साथ काम करते-करते एक-दूसरे के करीब आ गए। हालांकि अमिताभ बच्चन पहले से शादीशुदा थे, जिससे उनका […]

Big B Slapped Rekha, Bollywood, Laawaris
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 19:20:35 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अदाकारा रेखा की प्रेम कहानी एक समय में काफी सुर्खियों में रही थी, लेकिन यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई और साथ काम करते-करते एक-दूसरे के करीब आ गए। हालांकि अमिताभ बच्चन पहले से शादीशुदा थे, जिससे उनका और रेखा का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका।

फिल्म लावारिस के सेट पर क्या हुआ?

खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते में तनाव तब आया जब फिल्म ‘लावारिस’ की शूटिंग के दौरान सेट पर यह अफवाह फैली कि बिग बी एक ईरानी डांसर के करीब आ रहे हैं। वहीं जब यह बात रेखा को पता चली, तो वो काफी नाराज हो गईं और सीधे शूटिंग सेट पर पहुंचकर अमिताभ बच्चन से सवाल-जवाब करने लगीं। रेखा की बातें सुनकर अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेट पर ही रेखा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद रेखा बेहद दुखी हो गईं और सेट पर ही रो पड़ीं।

Amitabh Bachchan slapped Rekha Laawaris Film

इस घटना के बाद रेखा ने फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रेखा के इस फैसले से फिल्म के मेकर्स मुश्किल में पड़ गए थे। वहीं आखिर में फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा को कास्ट किया गया।

जया बच्चन ने रेखा को क्यों बुलाया था घर

इस लव ट्रायंगल के बीच एक और घटना तब हुई जब जया बच्चन को अमिताभ और रेखा के रिश्ते के बारे में पता चला। अमिताभ के घर न होने पर जया ने रेखा को घर बुलाया और उनसे कहा कि वो अमिताभ को कभी नहीं छोड़ेंगी। वहीं यह सुनने के बाद रेखा समझ गईं कि उनका और अमिताभ का रिश्ता अब कभी आगे नहीं बढ़ सकता और उन्होंने अमिताभ से दूरी बना ली।

ये भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: कौन है रजत दलाल, कैरी मिनाटी संग कंट्रोवर्सी पर ये क्या बोल गए