Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे, फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे, फारूक अब्दुल्ला ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनते नजर आ रही है. गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने 41 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसमें 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल […]

Ommar Abdullah
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 14:11:53 IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनते नजर आ रही है. गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने 41 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसमें 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें दो सीट पर जीत गए है. फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा किया है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. 20 में से 11 सीट बीजेपी जीत गई है. वहीं पीडीपी 4 सीटों पर आगे है. इसके अलावा निर्दलीय और छोटी पार्टियां 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 है.

बता दें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दो सीट पर चुनाव लड़े थे. उन्हें बडगाम सीट से चुनाव जीत लिया है. गांदरबल सीट पर भी आगे चल रहे है. वहीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही है. इसपर उन्होंने कहा कि मैं जनता के फैसले को स्वीकार करती हूं. दूसरी तरफ बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से चुनाव हार गए हैं.

फारूख अब्दुल्ला ने क्या कहा

नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. इससे यह साबित होता है कि 5 अगस्त को धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया गया उसे जनता नो स्वीकार नहीं किया .उमर अब्दुल्ला जम्मू- कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे.