Inkhabar
  • होम
  • jammu and kashmir elections
  • जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हार गए, NC के सुरिंदर चौधरी ने दी मात

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हार गए, NC के सुरिंदर चौधरी ने दी मात

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच, रविंद्र रैना ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

Ravinder Raina BJP
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 16:39:55 IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 29 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना राजौरी जिले की नौशेरा विधानसभा सीट से हार गए। हार के बाद उन्होंने कहा, “मैंने लोगों के फैसले को स्वीकार कर लिया है।”

वोटों का अंतर और प्रतिक्रियाएं

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, रैना को 27,250 वोट मिले, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी को 35,069 वोट मिले, जिससे रैना 7,819 वोटों से हार गए। हार के बाद रैना ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”

बीजेपी की जीत और भविष्य की योजनाएं

रैना ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को वोट देने और समर्थन देने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हैं। हमने रिकॉर्ड 29 विधानसभा सीटों के साथ अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है।” उन्होंने यह भी माना कि नौशेरा सीट हारने से उन्हें झटका लगा है, लेकिन बीजेपी चुनावों में मिले अच्छे नतीजों से संतुष्ट है।

राजनीतिक सफर और पार्टी की स्थिति

रविंद्र रैना 37 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले, उन्होंने 34 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष का पद संभाला और बाद में 41 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष बने। बीजेपी ने इस चुनाव में न केवल सीटें जीतीं, बल्कि सबसे अधिक वोट शेयर भी हासिल किया। यह हार रैना के लिए एक चुनौती है, लेकिन पार्टी का समर्पण और लोगों का समर्थन उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

 

ये भी पढ़ें: महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार! PDP का गढ़ ढहा, NC की धमाकेदार जीत

ये भी पढ़ें: मुसलमानों के गढ़ में हिंदू बेटी ने खिलाया कमल, किश्तवाड़ में बीजेपी को मिला ‘शगुन’