Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बलात्कारियों को माफ़ कर देते हैं अल्लाह! जाकिर नाइक ने बताई इस्लाम की सच्चाई

बलात्कारियों को माफ़ कर देते हैं अल्लाह! जाकिर नाइक ने बताई इस्लाम की सच्चाई

नई दिल्ली। भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों सुर्ख़ियों में है। पाकिस्तानी बिरयानी खाकर नाइक सिर्फ जहर ही उगल रहा है। पाकिस्तान में जाकिर नाइक के भाषण का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी जहालत का पर्दाफाश हो रहा है। इसी बीच उसका एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह […]

Zakir Naik
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2024 09:52:10 IST

नई दिल्ली। भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों सुर्ख़ियों में है। पाकिस्तानी बिरयानी खाकर नाइक सिर्फ जहर ही उगल रहा है। पाकिस्तान में जाकिर नाइक के भाषण का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी जहालत का पर्दाफाश हो रहा है। इसी बीच उसका एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह कह रहा है कि अल्लाह बलात्कारियों को माफ़ कर देते हैं।

बलात्कार के लिए मिल जाएगी माफ़ी

वायरल हो रहे वीडियो में इस्लामिक स्कॉलर ज़ाकिर नाइक कह रहा है कि अगर कोई मुसलमान बलात्कार और हत्या के लिए अल्लाह से माफ़ी मांगता है तो वह बच जायेगा। उसे अल्लाह सजा से आसानी से बचा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले जाकिर नाइक ने कुंवारी लड़कियों को वेश्या बताया था। उसने कहा था कि बिना शौहर के पत्नी बाजारू हो जाती है। बजारू औरतों को कैसा सम्मान दिया जाए। कुंवारी लड़कियां बाजारू औरतों के सामान होती है।

भारत ने की थी निंदा

बता दें कि जाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे का भारत सरकार ने विरोध किया था। इसके बाद कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को भारत में बंद कर दिया गया। भारत की तरफ से ज़ाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे की निंदा की गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च स्तरीय स्वागत किया जा रहा है। यह बेहद निंदनीय और निराशाजनक है।

 

अखिलेश की सरकार आते ही गायब करा दूंगी, सपा नेत्री ने रेस्टोरेंट संचालक को दी धमकी

मंदिर से लौट रही लड़की को छेड़ने लगे मुसलमान, चंडी बनकर तीनों की चप्पल से बक्कल उतार दी