Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी, एयर इंडिया में तकनीकी खराबी, हवा में लगा रहा चक्कर

त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी, एयर इंडिया में तकनीकी खराबी, हवा में लगा रहा चक्कर

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई है, जिससे विमान को लैंड करने में समस्या हो रही है। वहीं खबर है कि विमान में 140 यात्री सवार हैं। एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार, विमान इस समय त्रिची के आसपास मंडरा रहा […]

Emergency at Trichy Airport, technical fault in Air India, circling in the air
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2024 20:31:22 IST

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को एयर इंडिया के एक विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई है, जिससे विमान को लैंड करने में समस्या हो रही है। वहीं खबर है कि विमान में 140 यात्री सवार हैं। एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार, विमान इस समय त्रिची के आसपास मंडरा रहा है और 45 मिनट के भीतर सुरक्षित लैंडिंग की उम्मीद है। इस दौरान पायलट ने हाइड्रोलिक फेल होने की सूचना एयरपोर्ट को दे दी है।

Emergency Tiruchirappalli airport Air India

हाइड्रोलिक फेल क्या होता है?

हवाईअड्डे को बेली लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है, हालांकि रिहायशी इलाके के ऊपर से विमान के गुजरने के कारण ईंधन डंपिंग का विकल्प नहीं अपनाया गया। बता दें विमान में हाइड्रोलिक सिस्टम की विफलता का मतलब है कि लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों को नियंत्रित करने वाला सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। इस दौरान त्रिची के जिला कलेक्टर ने बताया कि विमान की स्थिति को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है और इसके सुरक्षित तरीके से लैंड करने की संभावना है। वहीं एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और बचाव दल को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें: NDA में शामिल होंगे अब्दुल्ला! हरियाणा के साथ अब जम्मू-कश्मीर में भी बनेगी BJP सरकार, सदमे में राहुल