Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लॉरेंस बिश्नोई ने छीना सलमान खान का चैन, गैंगस्टर के खौफ से उड़ गई है एक्टर की नींद

लॉरेंस बिश्नोई ने छीना सलमान खान का चैन, गैंगस्टर के खौफ से उड़ गई है एक्टर की नींद

नई दिल्लीः बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खौफ पूरे भारत में फैल गया है। उसके सभी दुश्मनों के मन में डर है। लॉरेंस गैंग ने खुलेआम सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या को कबूला है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का जिम्मा भी बिश्नोई गैंग ने ही लिया […]

Salman Khan Lawrence Bishnoi
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2024 10:52:53 IST

नई दिल्लीः बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खौफ पूरे भारत में फैल गया है। उसके सभी दुश्मनों के मन में डर है। लॉरेंस गैंग ने खुलेआम सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या को कबूला है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का जिम्मा भी बिश्नोई गैंग ने ही लिया था। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। लेकिन यहां रहते हुए भी उसका पूरा गिरोह सक्रिय है।

आपको बता दें बाबा सिद्दीकी को सलमान खान से अपने रिश्तों की वजह से निशाना बनाया गया। लॉरेंस गैंग की टार्गेट लिस्ट एक सबसे बड़ा नाम सलमान खान का भी है। सलमान खाने से लॉरेंस की दुश्मनी सालों पुरानी है। लॉरेंस के डर ने अब सलमान की नींद भी छीन ली है।

सो नही पा रहे सलमान

सूत्रों के अनुसार एनसीपी नेता की हत्या के बाद सलमान खान अस्पताल गए थे। अस्पताल से लौटने के बाद से ही सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में सो नहीं पा रहे हैं।  सलमान लगातार जीशान और उनके परिवार से संपर्क कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, “भाई फोन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों और हर दूसरी जानकारी की जांच कर रहे थे। उन्होंने अगले कुछ दिनों के लिए अपनी सभी निजी मुलाकातें भी रद्द कर दी हैं।”

सलमान का परिवार भी बाबा सिद्दीकी की मौत पर शोक मना रहा है। अरबाज और सोहेल उनके बहुत करीबी थे और अक्सर उनकी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे। बाबा सिद्दीकी सलमान के लिए सिर्फ एक दोस्त से ज्यादा परिवार की तरह थे। अभिनेता ने हमेशा बाबा और उनके बेटे जीशान का अपने घर में बहुत प्यार और गर्मजोशी से स्वागत किया।

सलमान से क्यों है लॉरेंस की दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। हाल ही में सलमान खान के घर पास फारयरिंग भी हुई थी। आपको बता दें सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है और भगवान की तरह पूजता है।  इसलिए  बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है।

ये भी पढ़ेः – बाबा सिद्दीकी की मौत पर बावला हुआ ये मुस्लिम एक्टर, बोला ‘कुत्ते की मौत मारा गया’

कड़ाके की ठंड का काउनडाउन शुरू, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल