Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: चुनाव से पहले अजित पवार ने चाचा शरद को दिया बहुत बड़ा झटका!

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले अजित पवार ने चाचा शरद को दिया बहुत बड़ा झटका!

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शखंनाद हो चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दिया है. इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं चुनाव से पहले दलबदल का खेल शुरू हो गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. मुंबई कांग्रेस के महासचिव जावेद […]

Sharad Pawar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 16:54:00 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शखंनाद हो चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दिया है. इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. वहीं चुनाव से पहले दलबदल का खेल शुरू हो गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. मुंबई कांग्रेस के महासचिव जावेद श्रॉफ ने अजित पवार वाली NCP का दामन थाम लिया है. वह उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है. एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं नतीजें 23 नवंबर 2024 को घोषित होगी.

महायुति-एमवी में सीट शेयरिंग पर मंथन

 

महाराष्ट्र चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है. इधर महायुति नेता दावा कर रहे हैं कि सहमति बन गई है. जल्द ही सभी जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की जाएगी.

ये भी पढ़े:

बीजेपी के खिलाफ अब्दुल्ला ने चली बड़ी चाल, इस हिंदू नेता को बनाया जम्मू-कश्मीर का डिप्टी सीएम