Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा के नए सीएम सैनी को योगी ने दी बधाई, तारीफ में कह दी ये ऐसी बात खुश हो जाएंगे नायब

हरियाणा के नए सीएम सैनी को योगी ने दी बधाई, तारीफ में कह दी ये ऐसी बात खुश हो जाएंगे नायब

चंडीगढ़। नायब सैनी ने आज यानी 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली।पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, चिराग पासवान समेत कई बड़े […]

Nayab Singh Saini Oath Ceremony
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2024 13:39:14 IST

चंडीगढ़। नायब सैनी ने आज यानी 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली।पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, चिराग पासवान समेत कई बड़े नेता मंच पर उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सीएम बनने पर बधाई दी।

सीएम योगी ने कही ये बात

सीएम योगी ने बधाई देते हुए कहा कि नायब सैनी को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन तथा आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार होगी।

सैनी का राजनीतिक करियर

54 साल के सैनी 1996 में आरएसएस से जुड़े थे। 2009 में हरियाणा की नारायणगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव लड़े और हार गए। 2014 में पहली बार विधायक बने और राज्य मंत्री बनाये गए। 2019 में पहली बार कुरुक्षेत्र से सांसद बने। 2023 में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने और 2024 में हरियाणा के 11वे सीएम बने। अब दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है।

 

मर गया-मर गया! रामगोपाल की हत्या करके आतंकियों ने मनाया जश्न, मौत का यह Video खून खौला देगा