Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक से टकराई बस, 23 लोग घायल

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक से टकराई बस, 23 लोग घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के लोनावाला के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब एक प्राइवेट स्लीपर बस का कंटेनर ट्रक से टकराव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके […]

Bus Accident in Mumbai-Pune Expressway, Maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2024 20:16:40 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के लोनावाला के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 23 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब एक प्राइवेट स्लीपर बस का कंटेनर ट्रक से टकराव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

11 यात्री गंभीर रूप से घायल

पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, हादसा इतना गंभीर था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह बस कोल्हापुर से मुंबई के बोरीवली जा रही थी। पुलिस का अनुमान है कि दुर्घटना बस के चालक को नींद आ जाने के कारण हुई, जिससे बस पीछे से एक भारी वाहन, एक कंटेनर या ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कुछ समय के लिए यातायात बाधित

घटना के वक्त सभी यात्री बस में सो रहे थे और चालक को भी झपकी आने लगी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे की मुंबई जाने वाली लेन पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने के बाद यातायात को फिर से सामान्य कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट 6 घंटे रहा बंद, सामने आई ये वजह