Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Nz: सरफराज खान की धमाकेदार सेंचुरी, ऋषभ पंत को गले लगाते हुए इमोशनल

Ind vs Nz: सरफराज खान की धमाकेदार सेंचुरी, ऋषभ पंत को गले लगाते हुए इमोशनल

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी का आज आगाज हुआ. कल दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे सरफराज. आज पंत के साथ अपनी पारी की शुरुआत में दोनों ने  शानदार बल्लेबाजी की है. इस दौरान सरफराज खान ने […]

Rishab Pant
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 14:25:50 IST

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी का आज आगाज हुआ. कल दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे सरफराज. आज पंत के साथ अपनी पारी की शुरुआत में दोनों ने  शानदार बल्लेबाजी की है. इस दौरान सरफराज खान ने  शानदार शतक जड़ दिया है. सरफराज पारी के शुरुआत से काफी आक्रामक मूड में थे और तेजी से शतक जड़ डाला.

BCCI ने भी किया सरफराज का शतक सेलिब्रेट

बता दें बीसीसीआई ने सरफराज की शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंदबाज पर चौका जड़ते हुए दबंग अंदाज में अपना शतक पूरा किया. शतक जड़ते ही पूरे मैदान में अपना बल्ला लहराया और ऋषभ से गले लगते ही वे काफी भावुक हो गए. ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाई और सब बेहद खुश नजर आए.

टीम इंडिया की हो रही वापसी

सरफराज और ऋषभ की साझेदारी के बाद टीम इंडिया गेम में वापसी करती नजर आ रही है. बारिश के वजह से मैच को रोका गया. हालांकि इसके तुरंत बाद लंच का भी समय हो गया. लंच होने तक ऋषभ पंत और सरफराज के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. कल के दिन भी विराट और सरफराज के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी. दोनों साझेदारी के वजह से टीम इंडिया गेम  में वापसी करती दिख रही है.

महज 12 रन पीछे

 

टीम इंडिया न्यूजीलैंड से अब महज 12 रन पीछे चल रही है. अगर बारिश ने मुकाबला ना रोका होता तो अभी तक भारतीय टीम बढ़त ले चुकी होती. बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए खेल में दमदार वापसी की है. अब अगर बारिश ने खलल ना डाली तो देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होगी.

ये भी पढ़े:MS Dhoni: फैंस के बीच अलग अंदाज में दिखे कैप्टन कूल माही, खूब शेयर की जा रही तस्वीरें