Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर से जूझ रही हिना खान ने पोस्ट कर बयां किया अपना दर्द कहा- ‘शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो

कैंसर से जूझ रही हिना खान ने पोस्ट कर बयां किया अपना दर्द कहा- ‘शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो न हो

नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने कुछ ऐसा कहा है जिससे अब उनके फैंस की धड़कनें बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से हिना खान लगातार रहस्यमयी पोस्ट शेयर कर रही हैं. पहले हिना सिर्फ मोटिवेशनल पोस्ट ही शेयर करती थीं, जिसे देखकर उनके फैंस को भी हिम्मत मिलती थी. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2024 14:11:56 IST

नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच हिना खान ने कुछ ऐसा कहा है जिससे अब उनके फैंस की धड़कनें बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से हिना खान लगातार रहस्यमयी पोस्ट शेयर कर रही हैं. पहले हिना सिर्फ मोटिवेशनल पोस्ट ही शेयर करती थीं, जिसे देखकर उनके फैंस को भी हिम्मत मिलती थी. पिछले कुछ दिनों से हिना खान के सोशल मीडिया पोस्ट फैन्स की टेंशन बढ़ा रहे हैं.

“दिल भी समुद्र में खो गया”

इसी बीच अब हिना खान का एक और पोस्ट सामने आया है. इस खतरनाक बीमारी को झेलते-झेलते इसी बीच हिना खान अब छुट्टियां मनाने विदेश चली गई हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें दिखाया गया था कि वह समुद्र में गोते लगाने का आनंद ले रही हैं. हिना का कहना है कि इससे उन्हें शांति मिलती है. उसने अपना दिल भी समुद्र में खो दिया है. इसके बाद हिना खान का एक वीडियो सामने आया जिसमें बैकग्राउंड में फरहान अख्तर की मशहूर लाइनें (जिंदा हो तुम) बज रही हैं.

Hina Khan Cryptic Post

इस जिंदगी में मिलेंगे दोबारा

लेकिन हिना खान ने जो शेयर किया है उसे देखने के बाद उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक गीतकार मशहूर गाना ‘लग जा गले से’ गा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘शायद हम इस जिंदगी में दोबारा मिलेंगे.’ वैसे तो ये सिर्फ एक गाना है लेकिन अब हिना का इसे शेयर करना उनके फैंस को इमोशनल कर रहा है. एक्ट्रेस की बीमारी से उनके फैंस परेशान हैं.

हिना का पसंदीदा गाना

आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं कि हिना खान मुसीबत में हैं. इन सबके बीच जब वह कुछ ऐसा शेयर करती हैं तो हर किसी का दिल टूट जाता है. वैसे हिना खान को ये गाना काफी पसंद है. हिना खान को ये गाना बिग बॉस में कई बार गाते हुए सुना गया है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान भी उन्होंने इस गाने को कई बार गाया है और कहा है कि यह उनका पसंदीदा गाना है.

Also read…

प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर ट्रोल हुए अरशद वारसी ने एक बार फिर लिए खूब मजे!