Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिव्यांगजनों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

दिव्यांगजनों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आतिशी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार विशेष देखभाल की जरूरत वाले दिव्यांग लोगों को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन देगी। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के […]

Atishi
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 09:17:05 IST

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की आतिशी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार विशेष देखभाल की जरूरत वाले दिव्यांग लोगों को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन देगी। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों से पता चलता है कि पूरी दुनिया में करीब 15% लोग किसी न किसी तरह की विकलांगता से पीड़ित हैं। उन्हें स्पेशियली एबल्ड कहा जाना चाहिए लेकिन अधिनियम में उन्हें डिफरेंटली एबल्ड कहा जाता है। दिल्ली में करीब 2 लाख लोग स्पेशियली एबल्ड हैं। लेकिन उनमें से करीब 2 से 3% को स्पेशल केयर की जरूरत है। मतगणना के मुताबिक दिल्ली में करीब 2,34,882 लोग दिव्यांग हैं।

डॉक्टर से लेना होगा प्रमाण

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सोमवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है कि दिल्ली सरकार ”पर्सन विद हाई नीड्स’ को 5000 रुपये प्रति माह की सहायता देगी। सरकार जल्द ही इन लोगों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। जिन लोगों की विकलांगता डॉक्टर द्वारा प्रमाणित 60 प्रतिशत से अधिक है, वे इस पेंशन योजना के लिए पात्र होंगे। इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिव्यांगों को इतनी बड़ी आर्थिक सहायता देने वाली दिल्ली सरकार देश की पहली सरकार होगी। भाजपा का दावा है कि दिल्ली सरकार घाटे में है, उसकी 22 राज्यों की सरकारों में इन लोगों के लिए कुछ करने की हिम्मत नहीं है। यह दिल्ली की चुनी हुई सरकार है, जो भाजपा की हर साजिश के बावजूद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। यह ईमानदारी का खजाना है, जो हर दिन बढ़ता ही जाता है। इसमें कोई घाटा नहीं है, सिर्फ मुनाफा है।

Also Read- अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!

रूस को लेकर ऐसा क्या बोल गए जयशंकर, पश्चिमी देशों में मच गया हड़कंप, अमेरिका ने फुलाया मुंह