Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: लखनऊ में बाइक सवार को अचानक आया हार्ट अटैक, फरिश्ता बनकर पहुंचा पुलिस कांस्टेबल, ऐसे बचाई जान

Video: लखनऊ में बाइक सवार को अचानक आया हार्ट अटैक, फरिश्ता बनकर पहुंचा पुलिस कांस्टेबल, ऐसे बचाई जान

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से देश में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई है। रोजाना एक न एक मामला ऐसा आता है जो हार्ट अटैक से हुई मौत से जुड़ा होता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। लखनऊ के हजरतगंज में एक शख्स हार्ट अटैक की वजह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 10:41:15 IST

नई दिल्ली: पिछले काफी समय से देश में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी बढ़ गई है। रोजाना एक न एक मामला ऐसा आता है जो हार्ट अटैक से हुई मौत से जुड़ा होता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। लखनऊ के हजरतगंज में एक शख्स हार्ट अटैक की वजह से अचानक बाइक से गिर गया और बेहोश हो गया।

हार्ट अटैक से गिरा शख्स

आए दिन कोई न कोई मामला ऐसा देखने को मिलता है जिसमें लोग हार्ट अटैक की वजह से मर जाते हैं। हार्ट अटैक सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि युवाओं और बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। आज के समय में हर तीसरे शख्स की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो रही है। यह मामला दिन पर दिन और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना लखनऊ के हजरतगंज में सामने आई है। जहां हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के पास एक शख्स बाइक से जा रहा था। तभी अचानक उसको हार्ट अटैक आया और वह बाइक से नीचे गिर गया। डिवाइडर पर गिरने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। इसी बीच एक पुलिस कांस्टेबल वहां पहुंचा और शख्स को बचाने का प्रयास करने लगा।

सीपीआर देकर बचाई जान

पुलिस कांस्टेबल सूरज शख्स को सीपीआर देने लगे। दूसरे सिपाही भी इसके साथ ही बेहोश पड़े शख्स की हथेली और पैर के तलवे सहला रहे थे। मरीज की हालत इसके कुछ देर बाद ठीक होने लगी। पुलिस कांस्टेबल ने इसके बाद पानी के कुछ छींटे मरीज के चेहरे पर मारें और उन्हें अपने वाहन से हॉस्पिटल भेजा। जानकारी के मुताबिक शख्स की हालत ठीक बताई जा रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @AmitKum995 नाम के हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस कांस्टेबल सूरज की सभी तारीफ कर रहे है।

Also Read…

अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!

सामने बैठे पुतिन ने कही ऐसी बात ठहाके लगाने लगे मोदी! वीडियो देख चिढ़ जाएंगे बाइडेन-जेलेंस्की