Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 14 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

योगी सरकार का दिवाली तोहफा, 14 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने 2023-2024 के लिए पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी […]

Yogi sarkar Diwali Bonus to Employees
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 23:22:36 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने 2023-2024 के लिए पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। वहीं इस घोषणा से राज्य के 14.82 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

खजाने पर 1025 करोड़ बोझ

बता दें योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने एक्स पर यह जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने के निर्णय को खुशी के साथ बताया कि यह बोनस कर्मचारियों के लिए खासकर इस फेस्टिव सीजन में राहत लेकर आएगा।

Deepawali Gift,  CM Yogi

 

53 % महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद

इससे पहले सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली के कारण एक दिन पहले ही वेतन देने के निर्देश जारी किए थे, ताकि वे त्योहार का आनंद ले सकें। हालांकि महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (डीआर) में वृद्धि के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। केंद्र सरकार की ओर से डीए और डीआर में 3 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा होने के बाद राज्य में भी इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों को 53 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है, जिसका लाभ जुलाई 2024 से प्रभावी होगा।

पुलिस कर्मियों को भी मिला तोफहा

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि और बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आवास भत्ते में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पुलिसकर्मियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। वहीं दिवाली के मौके पर इस बोनस की घोषणा से राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर है और यह निर्णय उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में सहायक साबित होगा।

ये भी पढ़ें: मुफ़्त कॉफी के चक्कर में महिला को लगी, 87 हजार रुपये की चपत, हुआ स्कैम