लखनऊः यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीएसपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। फूलपुर से जितेन्द्र कुमार सिंह को टिकट मिला है, कटेहरी से अमित वर्मो को, मीरापुर से शाहनजर को, सीमामऊ से वीरेन्द्र कुमार शुक्ला को टिकट मिला है। करहल से अवनीश कुमार शाक्या, कुन्दरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद से परमानन्द गर्ग, मझवां से दीपक तिवारी को टिकट दिया गया है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के नौ सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को है, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
BSP Candidate List
ये भी पढ़ेेंः- अयोध्या में ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,कमरे में मिला शव
नई किताब, नया विवाद; महाराष्ट्र में BJP की लुटिया डुबाएगी अनिल देशमुख की आत्मकथा, फडणवीस तो गए समझो