Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म कंगुवा के लुक के कारण बॉबी देओल बन गए सनसनी, तेलुगू राज्यों में पकड़ कर ली मजबूत 

फिल्म कंगुवा के लुक के कारण बॉबी देओल बन गए सनसनी, तेलुगू राज्यों में पकड़ कर ली मजबूत 

नई दिल्ली : साउथ स्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच भी इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है। इसकी मुख्य वजह बॉबी देओल हैं, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। जिस तरह बॉबी ‘एनिमल’ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 00:16:04 IST

नई दिल्ली : साउथ स्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के बीच भी इस फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है। इसकी मुख्य वजह बॉबी देओल हैं, जो फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। जिस तरह बॉबी ‘एनिमल’ में विलेन के तौर पर मशहूर हुए थे, वैसी ही उम्मीद उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ से भी है।

प्रमोशन जोरों-शोरों से

 

फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है। इसी बीच बॉबी और सूर्या ने फिल्म को हिट कराने के लिए नया जुगाड़ ढूंढ निकाला है। सूर्या की पीरियड एक्शन ड्रामा ‘कंगुवा’ का सभी को इंतजार है। इस हाई-बजट पैन-इंडिया एंटरटेनर के निर्माताओं ने हाल ही में मुंबई और नई दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है।

सूर्या, बॉबी देओल, निर्देशक शिवा और दिशा पटानी सहित ‘कंगुवा’ की टीम आज फिल्म के तेलुगु वर्जन का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंचेगी। टीम सबसे पहले तेलुगू फिल्म मीडिया से बातचीत करेगी और फिर शाम को सूर्या और बॉबी देओल नंदमुरी बालकृष्ण के मशहूर टॉक शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके की शूटिंग के लिए रवाना होंगे।

तेलुगू राज्यों में बॉबी देओल की पकड़

 

संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में खलनायकी दिखाने के बाद बॉबी देओल ने तेलुगू राज्यों में अपनी पकड़ बना ली है। अब हैदराबाद में बॉबी देओल को ‘कंगुवा’ का प्रमोशन करते देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।