Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हे अहोई माता मेरे बेटे को जिंदा कर दो! हार्टअटैक से दरोगा की गई जान, मां ने भगवान को दिया व्रत की शक्ति का वास्ता

हे अहोई माता मेरे बेटे को जिंदा कर दो! हार्टअटैक से दरोगा की गई जान, मां ने भगवान को दिया व्रत की शक्ति का वास्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत को सहन नहीं कर पा रही मां ईश्वर से सवाल कर रही हैं। विष्णु शर्मा की मां बेटे को शव को देखकर रोते-बिलखते चिल्लाती हुए कहती है कि- हे अहोई मां मैंने तो अपने बेटे की […]

Ahoi Vrat
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2024 09:52:04 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटे की मौत को सहन नहीं कर पा रही मां ईश्वर से सवाल कर रही हैं। विष्णु शर्मा की मां बेटे को शव को देखकर रोते-बिलखते चिल्लाती हुए कहती है कि- हे अहोई मां मैंने तो अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था तो फिर मेरे बेटे की जान क्यों ले ली? पूजा-पाठ सब मैंने नियम-निष्ठा से किया फिर भी आपने मेरा बेटा मुझसे छीन लिया।

छीन लिया मेरा लाल

मां बार-बार दहाड़ मारकर रो रही हैं और कहती हैं कि मेरी पूजा में जरा सी भी शक्ति है तो आप मेरे बेटे को जिंदा कर दीजिए। सुबह हँसते-बोलते मेरा बेटा घर से निकला था और आप मेरे बेटे को छीन ली। अपने लाल के बिना मैं कैसे रहूंगी। बता दें कि जिम से लौटने के बाद दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें आनन-फानन में कॉर्डियोलॉजी ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

गिड़गिड़ाई मां

बुलंदशहर जनपद के आलमपुर जरिया के रहने वाले दारोगा विष्णु कुमार शर्मा अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कानपुर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक जिम करके घर लौटने के बाद उन्होंने दूध पिया। इसके बाद पत्नी से सीने में जलन की बात कही। डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। दरोगा का पोस्टमार्टम होने के बाद पत्नी और परिवार को उनके निधन की सूचना दी गई। मां उषा शर्मा को जब बेटे की मौत के बारे में पता चला तो वो अहोई माता के सामने गिड़गिड़ाने लगी।

 

एक धक्के में गिरा देंगे मस्जिद! उत्तरकाशी में बेकाबू हिन्दुओं ने सड़क पर मचाया तांडव, मुसलमानों को दे डाला अल्टीमेटम

फुलपुर में अखिलेश को बुद्धू बना गए राहुल, नाक के नीचे कर दिया ऐसा खेल सपा को लगा धक्काAhoi Vrat