Inkhabar

मेक्सिको ने दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका किया लांच

मेक्सिको ने दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका बाजार में लांच कर दिया है. यह टीका नॉरमल डेंगू के खिलाफ 60.5 प्रतिशत और गंभीर लक्षणों वाले डेंगू के खिलाफ 93.2 प्रतिशत तक प्रभावी होगा.

dengue anti vaccine
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2015 11:15:54 IST
मेक्सिको सिटी. मेक्सिको ने दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका बाजार में लांच कर दिया है. यह टीका नॉरमल डेंगू के खिलाफ 60.5 प्रतिशत और गंभीर लक्षणों वाले डेंगू के खिलाफ 93.2 प्रतिशत तक प्रभावी होगा.
 
बता दें मेक्सिको के हेल्थ मिनीस्टर ने बुधवार को कहा कि यह दुनिया का पहला मान्यताप्राप्त डेंगू रोधी टीका है. जिसे दो साल तक मेक्सिको और दुनियाभर के 40,000 से ज्यादा मरीजों पर रिसर्च करने के बाद मंजूरी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इस टीके के इस्तेमाल करके डेंगू से पीड़ित 8,000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है और हर साल 104 लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके इलाज पर हर सास होने वाले 1.1 अरब पेसो के खर्च को भी बचाया जा सकता है’
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया के करीब 40 प्रतिशत लोगों को डेंगू होने का खतरा है. इस वायरस से हर साल 128 से ज्यादा देशों के लगभग 40 करोड़ लोग इससे पीड़ित होते हैं. 

Tags